विनीत कुमार
कांग्रेसी सांसद और कार्पोरेट नवीन जिंदल की नयी दूकान फोकस न्यूज के सर्वेसर्वा संजीव श्रीवास्तव इन दिनों एफएम चैनलों में धुंधाधार विज्ञापन की शक्ल में आए और अपनी साख और अनुभव की दुहाई के लिए पहली ही पंक्ति में बीबीसी का नाम लिया.
वे हम श्रोताओं को बता रहे हैं कि जिस तरह से उन्होंने सालों बीबीसी के जरिए सरोकारी पत्रकारिता की है, अब वैसा ही वो फोकस न्यूज के माध्यम से करेंगे.
लेकिन इस विज्ञापन के साथ दो सवाल अनिवार्य रूप से जुड़ा है- पहला कि बीबीसी का नाम लेने के साथ-साथ संजीव श्रीवास्तव सहारा न्यूज का नाम क्यों नहीं लेते जहां अपने चिटफंडिया और धोखाधड़ी में जेल की सलाखों में पड़े सुब्रतो राय के चैनल में अपनी सेवाएं दे चुके हैं, वहां भी तो सरोकारी पत्रकारिता ही कर रहे थे और दूसरा कि बीबीसी को जब उन्होंने छोड़ दिया है और उसके बाद सहारा न्यूज से लेकर डीडी न्यूज से जुड़े तो विज्ञापन में बीबीसी का इस्तेमाल करने की क्या जरूरत है ?
(स्रोत-एफबी)