उनके बारे में लोग मजाक में भी कहते थे कि IBN7 में मालिक बदल सकते हैं संजीव पालीवाल नहीं. लेकिन अब वे ऐसा नहीं कह पायेंगे क्योंकि संजीव पालीवाल इस्तीफा देकर नोटिस पीरियड पर चल रहे हैं.
वे IBN7 में एग्जिक्यूटिव एडिटर के तौर पर काम कर रहे थे.उन्होंने बीआईटीवी, आजतक, डीडी न्यूज आदि में भी काम किया है.गौरतलब है
IBN7 टीआरपी चार्ट में लगातार खराब प्रदर्शन कर रहा है और तमाम कोशिशों के बावजूद चैनल अपनी धार वापस पाने में असफल रहा है.
बहरहाल आगे संजीव पालीवाल क्या करने वाले हैं इसका पता नहीं चल सका है.