टेलीविजन न्यूज इंडस्ट्री के अच्छे पत्रकारों में संजय नंदन का नाम भी शुमार है. संजय नंदन एबीपी न्यूज़ में कार्यरत हैं. संजय नंदन की तारीफ़ करते हुए न्यूज़24 के मैनेजिंग एडिटर अजीत अंजुम फेसबुक पर लिखते हैं –
ब्रेकिंग न्यूज, बाइट, पैकेज और पीटीसी वाली टीवी पत्रकारिता करने वाले तमाम टीवी पत्रकारों से अलग संजय नंदन लगातार कुछ अलग काम कर रहे हैं. करीब दस सालों से मैं संजय को टीवी प्रोग्रामिंग के लिए कुछ अलग करते और सोचते देख रहा हूं. कई सालों से संजय नंदन Sanjay Nandan एबीपी ( पहले स्टार न्यूज ) के साथ हैं और इन दिनों ‘प्रधानमंत्री’ नामक कार्यक्रम बना रहे हैं.
पहले भी संजय इस तरह के कई कार्यक्रम बनाते रहे हैं ….शूटिंग , प्रोडक्शन और आइडिया के स्तर पर संजय तमाम टीवी रिपोर्टर की भीड़ से अलग हैं …संजय कभी आजतक के गुवाहाटी ब्यूरो में रिपोर्टर हुआ करते थे . उन दिनों मैं भी आजतक में था और तभी हमारा परिचय हुआ था . फिर वो आजतक छोड़ स्टार न्यूज से जुड़े . तब भी हमने काफी दिनों तक साथ भी काम किया .
बहुत से टीवी रिपोर्टर बाइट -पैकेज और पीटीसी से आगे नहीं बढ़ता चाहते ..लेकिन संजय ने हमेशा अलग करने की कोशिश की …और उन्हें मौके भी मिले …मौका मिलना भी अहम होता है …एबीपी न्यूज के संपादकों ( शाजी जमां और मिलिंद खांडेकर ) ने ऐसे कार्यक्रम बनाने की इजाजत न दी होती तो संजय भी क्या कर पाते ….
टीवी चैनलों में बहुत से ऐसे रिपोर्टर और प्रोडयूसर हैं जो बहुत अच्छा लिखते हैं …बहुत धारदार और तंज वाली भाषा के साथ अच्छे कार्यक्रम बनाते हैं ….लेकिन बहुत से ऐसे रिपोर्टर और प्रोडयूसर भी हैं जो लिखते तो बहुत अच्छा हैं , कई बार इतना अच्छा कि हाथ चूमने को जी कर जाए लेकिन visualisation नहीं कर पाते …
टीवी विजुअल माध्यम है , कई बार सही visualisation के बगैर अच्छे कार्यक्रम या अच्छी रिपोर्ट भी असरदार नहीं बन पाती लेकिन संजय की ताकत visualisation भी है ….लगे रहो …संजय ……
एक बार फिर से ‘प्रधानमंत्री’ की पूरी टीम को बधाई ….अपूर्व Apoorv Srivastava को भी , जो कभी हमारे साथ शेखर सुमन वाला ‘पोल खोल’ लिखा – सोचा और बनाया करते थे ….
(एफबी से साभार)