रुबिका लियाकत Vs कांग्रेस प्रवक्ता | लाइव डिबेट में जबरदस्त भिड़ंत | News18 India पर तकरार

हिंदी न्यूज चैनलों की बहसें अब केवल मुद्दों पर नहीं, बल्कि तू-तू मैं-मैं तक पहुँच चुकी हैं।
News18 इंडिया के चर्चित डिबेट शो में एक बार फिर माहौल गरमा गया, जब एंकर रुबिका लियाकत और कांग्रेस प्रवक्ता अजय उपाध्याय के बीच तीखी नोकझोंक हो गई।

क्या हुआ लाइव डिबेट में?
जब बार-बार कहने के बावजूद अजय उपाध्याय अपनी बात कहने से नहीं रुके, तो रुबिका लियाकत ने सब्र खो दिया और अपनी सीट छोड़कर सीधे उनके पास जा पहुँची। यह दृश्य देखकर अजय उपाध्याय कुछ पल के लिए हक्के-बक्के रह गए।

कांग्रेस प्रवक्ता ने तुरंत कहा:
“अगर आप खड़ी हो जाएंगी, तो मैं भी खड़ा हो जाऊँगा!”
इसपर रुबिका लियाक़त ने बेझिझक जवाब दिया:
“डरिए मत, मैं कुछ नहीं कर रही हूँ।”

यह केवल बहस नहीं थी – यह था तेवरों का टकराव।
अब सवाल यह उठता है: क्या एंकर का रवैया उचित था या प्रवक्ता की ज़िदद में ही गलती थी?

पूरा वीडियो देखिए और खुद तय कीजिए — कौन सही, कौन ग़लत?
नीचे कमेंट करके बताएं आपकी राय क्या है।

#RubikaLiyaquat #AjayUpadhyay #News18India #PoliticalDebate #ViralVideo #HindiNews #TVDebateClash #AnchorVsSpokesperson

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.