भोपाल एनकाउंटर पर जब राजनीतिक दलों के बीच तलवारें खींची हुई है तो न्यूज़ चैनल भी दो धड़े में हमेशा की तरह दो खेमे में बंट गए हैं. एक धड़ा एनकाउंटर को सही ठहरा रहा है तो दूसरा धड़ा इसे फर्जी साबित करने में जुटा है.
इसी संदर्भ में एनडीटीवी के प्रख्यात पत्रकार रवीश कुमार ने इस प्राइम टाइम किया और एनकाउंटर पर सवाल खड़े किये.
रवीश ने प्राइम टाइम में सवाल खड़े करते हुए कहा – इस घटना ने जेल के सिस्टम को एक्सपोज़ किया है इसलिए भागे जाने को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि कोई बिना किसी प्रतिरोध के इतनी बड़ी संख्या में कैसे भाग गया, वो भी एक जवान की हत्या करके.
जेल मंत्री ने श्रीनिवासन जैन के साथ बातचीत में माना कि उनकी ज़िम्मेदारी बनती है, लेकिन वो डेढ़ महीना पहले जेल मंत्री बनी हैं. ये बात भी ठीक है. मंत्री को हटा देने से सवालों के जवाब नहीं मिल जाते हैं, क्योंकि जेल का निर्माण तो डेढ़ महीने पहले नहीं हुआ है.
देखिये वीडियो – : एनकाउंटर पर सवाल – 2