दैनिक जागरण का टेबलॉयड अख़बार आई नेक्स्ट के झारखण्ड संपादक रवि प्रकाश का साथ छूट गया है। अपने फेसबुक पर इस बात का खुलासा करते हुए रवि प्रकाश ने लिखा “सुनो दोस्तों, इस देश के एक सुयोग्य संपादक ने मुझ जैसे अयोग्य पत्रकार को नौकरी से निकाल दिया है। यह पुण्य काम उन्होंने पिछले गुरुवार को किया। अब आगे चलकर यह बताउंगा कि ऐसा उन्होंने क्यों किया।” रवि प्रकाश के पोस्ट के अनुसार सुयोग्य संपादक का इशारा आलोक सांवल की तरफ होने की बात कही जा रही है। अब यह भी देखना दिलचस्प होगा कि रवि प्रकाश आगे क्या धमाका करने वाले है। इसके पूर्व रवि प्रकाश प्रभात खबर देवघर एवं दैनिक जागरण कोलकाता के संपादक पद पर रह चुके है। आई नेक्स्ट रांची संस्करण में उनकी यह दूसरी पारी थी। इससे पहले पटना कार्यकाल के दौरान तत्कालीन सरकार से मनमुटाव के कारण उन्हें पटना से अप्रिय स्थिति से अखबार छोड़ना पड़ा था।
