सतना से खबर है कि तेज तर्रार पत्रकार रवि प्रकाश मौर्य ने “मध्यप्रदेश जनसंदेश” में नयी पारी की शुरुआत की है. यहाँ उन्हें ‘फीचर संपादक’ बनाया गया है. पत्रकारिता में दस साल का अनुभव रखने वाले कथाकार व लेखक श्री मौर्य को यहाँ फीचर को रीलॉन्च करने की जिम्मेदारी दी गयी है. वह इससे पूर्व जनसंदेश टाइम्स, दैनिक जागरण, हरिभूमि, हर शनिवार वीकली मैगजीन में काम करने के साथ कई पत्रिकाओं का संपादन कर चुके हैं।
2005 में उनकी एक किताब ‘सप्त शिखरों से साक्षात्कार’ प्रकाशित हो चुकी है। इसके अलावा अभी हाल ही में आई चर्चित नई पत्रिका ‘प्रयाग’ (अर्धवार्षिक) के वह सह संपादक भी हैं।
मिली सूचना के अनुसार फीचर विभाग में 4 अन्य लोगों ने भी ज्वाइन किया है. जनसंदेश टाइम्स, लखनऊ से इस्तीफा देकर विनायक राजहंस भी सीनियर सब एडिटर की रूप में “मध्यप्रदेश जनसंदेश” से जुड़ गए है. हरे प्रकाश उपाध्याय के इस्तीफा देने के बाद फीचर की पूरी जिम्मेदारी उन्ही पर थी. इसके पहले वह हरिभूमि में काम कर चुके हैं.
इसी तरह भोपाल से अब्दुल शरीफ ने सीनियर डिज़ाइनर ज्वाइन किया है. वह इससे पूर्व भास्कर, हरिभूमि व पीपुल समाचार में काम कर चुके हैं. अभिषेक कांत पाण्डेय ने भी बतौर सब एडिटर यहाँ ज्वाइन किया है.