हिंदी टीवी पत्रकारिता में अपनी स्पष्ट सोच, बेबाक सवालों और प्रभावशाली प्रस्तुति के लिए पहचाने जाने वाले वरिष्ठ पत्रकार राणा यशवंत ने एक बार फिर मीडिया जगत का ध्यान अपनी ओर खींचा है। उन्होंने हिंदी न्यूज चैनल ‘न्यूज इंडिया’ (News India) में सीईओ और एडिटर-इन-चीफ के रूप में अपनी नई पारी की शुरुआत की है।
अनुभव से भरा सफर, नई जिम्मेदारी
राणा यशवंत ने इसी साल मार्च में आईटीवी नेटवर्क में अपनी पारी को विराम दिया था, जिसके बाद उन्होंने ‘लाइव टाइम्स’ (Live Times) जॉइन किया। यहां उन्होंने साप्ताहिक शो ‘फैक्ट्स एंड फिगर्स’ की शुरुआत की और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी काफी सक्रिय रहे। उनके यूट्यूब चैनल पर करीब साढ़े तीन लाख सब्सक्राइबर्स हैं।
हाल ही में बिहार चुनाव के दौरान उनकी ग्राउंड रिपोर्टिंग और विश्लेषण ने खासा ध्यान खींचा और मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक उनकी रिपोर्ट्स चर्चा में रहीं।
आईटीवी नेटवर्क में लंबी और प्रभावशाली भूमिका
लाइव टाइम्स से पहले राणा यशवंत वर्ष 2013 से आईटीवी नेटवर्क से जुड़े हुए थे। इस नेटवर्क के हिंदी न्यूज चैनल ‘इंडिया न्यूज’ (India News) में उन्होंने एडिटर-इन-चीफ के रूप में अपनी अहम भूमिका निभाई। चैनल को लीड करने के साथ-साथ वह लोकप्रिय शो ‘अर्धसत्य’ के होस्ट भी रहे, जिसने गंभीर मुद्दों पर निष्पक्ष और तथ्यपरक बहस के लिए अपनी अलग पहचान बनाई।
नवंबर 2023 में नेटवर्क ने उन्हें एडिटर-इन-चीफ के पद पर प्रमोट किया था। इससे पहले वह यहां मैनेजिंग एडिटर के तौर पर जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
बड़े मीडिया संस्थानों में मजबूत अनुभव
राणा यशवंत का टीवी पत्रकारिता का अनुभव काफी व्यापक रहा है। वह इससे पहले आजतक, जी न्यूज और महुआ टीवी जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभा चुके हैं। इन संस्थानों में काम करते हुए उन्होंने अपनी स्पष्ट पत्रकारिता शैली और मुद्दों की गहरी समझ से अलग पहचान बनाई।
पुरस्कारों से सजी पत्रकारिता
हिंदी पत्रकारिता में उल्लेखनीय योगदान के लिए राणा यशवंत को कई प्रतिष्ठित सम्मानों से नवाजा जा चुका है। उनके चर्चित शो ‘अर्धसत्य’ को रेड इंक अवॉर्ड और ईएनबीए अवॉर्ड मिल चुके हैं। इसके अलावा उन्हें भारत गौरव सम्मान, रेक्स कर्मवीर ग्लोबल फेलोशिप एंड अवॉर्ड और राजीव गांधी ग्लोबल एक्सीलेंस अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है।
न्यूज इंडिया के लिए अहम कदम
मीडिया इंडस्ट्री के मौजूदा दौर में, जब कंटेंट की विश्वसनीयता और दर्शकों का भरोसा सबसे बड़ी चुनौती है, राणा यशवंत की नियुक्ति न्यूज इंडिया के लिए एक अहम रणनीतिक कदम मानी जा रही है। उनके अनुभव और नेतृत्व से चैनल को संतुलित, तथ्यपरक और प्रभावी पत्रकारिता की दिशा में आगे बढ़ने की उम्मीद है।
मीडिया खबर डॉट कॉम की ओर से राणा यशवंत को उनकी नई पारी के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं। यह देखना दिलचस्प होगा कि उनके नेतृत्व में न्यूज इंडिया हिंदी न्यूज स्पेस में किस तरह अपनी नई पहचान बनाता है।










