सरकार न्यूज के लिए अलग से रेडियो चैनल खोलने की योजना बना रही है. यह 24×7 न्यूज चैनल होगा, जिस तरह दूरदर्शन के अपने डेडिकेटेड न्यूज चैनल हैं, उसी तरह ऑल इंडिया रेडियो का अपना रेडियो न्यूज चैनल होगा.
एआईआर न्यूज सर्विस डिविजन की दिल्ली के अलावा 44 रीजनल न्यूज यूनिट हैं। हर महीने करीब 1400 न्यूज बेस्ड प्रोग्राम बनाए जाते हैं। कोई 5 मिनट का बुलेटिन होता है, तो किसी में सिर्फ हेडलाइन बताई जाती है। न्यूज पर चर्चा का कार्यक्रम भी आता है। लेकिन ज्यादा लोगों तक पहुंचने के लिए और उन लोगों तक 24X7 न्यूज पहुंचाने के लिए जो टीवी से नहीं जुड़े हैं, डेडिकेटेड रेडियो न्यूज चैनल की तैयारी की जा रही है।
रेडियो देश के 99 पर्सेंट लोगों तक पहुंचता है और मोदी सरकार इस मीडियम का इस्तेमाल जागरूकता फैलाने और सरकार के कामकाज को लोगों तक पहुंचाने के लिए करना चाहती है। (नवभारत टाइम्स)