दिल्ली चुनाव पर सभी न्यूज़ चैनलों के एग्जिट पोल आ चुके हैं. सारे एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को बढ़त हासिल है. उम्मीद की जा रही है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बन जाएगी. न्यूज़ चैनलों पर पैनल सजा कर बहस शुरू हो चुकी है जो अगले दो दिन और उसके बाद भी चलती रहेगी.
देश के नंबर एक चैनल आजतक पर भी अपने ज्ञान के साथ पुण्य प्रसून बाजपेयी रात दस बजे के शो में मुस्कुराते हुए हाजिर हुए. आज और दिनों की अपेक्षा वे ज्यादा खुश और प्रसन्नचित मुद्रा में दिखे. बहस की शुरुआत हुई तो पैनल में प्रभात झा भाजपा की तरफ से बात रखने लग गए. उन्होंने एग्जिट पोल को एक तरह से नकारा और लगे हाथों पुण्य प्रसून की मुस्कुराहट पर भी तंज कस दिया.
प्रभात झा ने कहा कि आज तो आप बहुत मुस्कुरा रहे हैं. आपके पीछे नहीं सामने बोल रहा हूँ कि आपने इसके लिए क्या-क्या किया है. इसपर पुण्य प्रसून ने उनकी बात को काटते हुए कहा कि वो पहले भी ऐसे ही मुस्कुराते रहे हैं और उन्होंने पुराने कुछ उदाहरण पेश किए और यहाँ तक कह दिया कि वे पुराने फूटेज तक निकलवाकर दिखा सकते हैं. तो एक मुस्कुराहट पर इतना बवाल … बाप रे बाप. आप भी !