जल्दी ही चंडीगढ़ में पीटीसी अवार्ड का आयोजन होने वाला है जिसमें फ़िल्मी दुनिया की अनेकों जानी मानी हस्तियाँ हिस्सा लेने वाली हैं, और इसी में एक लोकप्रिय हस्ती हैं क्लौडिया. बिग बॉस से घर- घर में लोकप्रिय होने वाली जर्मन मॉडल क्लौडिया का पहला आयटम नंबर “बलमा” क्या हिट हुआ उनकी तो जैसे लाटरी ही खुल गयी. पिछले दिनों उन्हें कोलकाता में कलाकार अवार्ड मिला और अब उन्हें पीटीसी अवार्ड समारोह में डांस करने के लिए बुलाया गया है . इस अवार्ड समारोह में वो अपने लोकप्रिय गीत “बलमा” पर तो डांस करेगीं ही इसके अलावा मेडले गीतों पर डांस करके अपने चाहने वालों को लुभायेगीं.
नयी ख़बरें
गणेश चतुर्थी पर भूमंत्र विवाह डॉट कॉम का शुभारंभ, सांसद कालीचरण...
पटना, 27 अगस्त 2025। सामाजिक और सांस्कृतिक रिश्तों को मजबूत बनाने की दिशा में एक अहम पहल करते हुए भूमंत्र फाउंडेशन ने बुधवार को...