जल्दी ही चंडीगढ़ में पीटीसी अवार्ड का आयोजन होने वाला है जिसमें फ़िल्मी दुनिया की अनेकों जानी मानी हस्तियाँ हिस्सा लेने वाली हैं, और इसी में एक लोकप्रिय हस्ती हैं क्लौडिया. बिग बॉस से घर- घर में लोकप्रिय होने वाली जर्मन मॉडल क्लौडिया का पहला आयटम नंबर “बलमा” क्या हिट हुआ उनकी तो जैसे लाटरी ही खुल गयी. पिछले दिनों उन्हें कोलकाता में कलाकार अवार्ड मिला और अब उन्हें पीटीसी अवार्ड समारोह में डांस करने के लिए बुलाया गया है . इस अवार्ड समारोह में वो अपने लोकप्रिय गीत “बलमा” पर तो डांस करेगीं ही इसके अलावा मेडले गीतों पर डांस करके अपने चाहने वालों को लुभायेगीं.
नयी ख़बरें
सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों से निपटने को संसदीय पैनल की...
नई दिल्ली: संसदीय स्थायी समिति ने फर्जी खबरों को लोकतंत्र और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए "गंभीर खतरा" बताते हुए इसके खिलाफ कड़े उपाय अपनाने...