एबीपी न्यूज पर प्रधानमंत्री नाम से एक नया कार्यक्रम शुरू हुआ है. कार्यक्रम राजनीतिक और ऐतिहासिक घटना पर केंद्रित है. इसी कार्यक्रम पर न्यूज़24 के मैनेजिंग एडिटर अजीत अंजुम की एक टिप्पणी :
1.न्यूज़ चैनलों की सोच और बजट राजनीतिक और एतिहासिक घटनाओं पर आधारित बड़े कार्यक्रम बनाने की इजाज़त नहीं देता लेकिन एबीपी न्यूज़ ने प्रधानमंत्री के नाम से एक शानदार कार्यक्रम बनाया है.
भारत के बँटवारे पर इतने शानदार नाटकीय रूपांतरण के साथ ऐसे कार्यक्रम बनाने वाली टीम और चैनल के संपादकों शाजी जमां और मिलिंद खांडेकर को बधाई. हमारे पुराने साथी संजय नंदन और अपूर्व इस कार्यक्रम के प्रोड्यूसर हैं , उन्हें भी बधाई.
अच्छे अभिनेताओं के साथ एतिहासिक संवादो का फ़िल्मांकन किसी न्यूज चैनल पर हमने पहली बार देखा . ऐसा लगा जैसे एनजीसी या फाक्स हिस्ट्री देख रहे हों.
2.कई सालों बाद या कहें पहली बार किसी न्यूज चैनल ने राजनीतिक इतिहास को केन्द्र में रखकर इतना बढ़िया कार्यक्रम बनाया है . एबीपी न्यूज हमेशा बाकी न्यूज चैनलों से कुछ अलग करने की कोशिश करता रहा है …..
डेस्क पर बैठे प्रोडयूसर्स के दिमाग से निकले और फाइल फुटेज पर बने अच्छे – बुरे कार्यक्रमों की तो लिस्ट बहुत लंबी है ….लेकिन इतने अच्छे ( इसकी तुलना फिल्मों से न करें , जिसका बजट करोड़ों में होता है ) नाटकीय रुपांतरण के साथ पहली बार किसी न्यूज चैनल ने राजनीतिक और ऐतिहासिक घटना पर कोई शो बनाया है ….
किसी जमाने में स्टार न्यूज ( अब एबीपी न्यूज ) पर पोल खोल जैसा कार्यक्रम भी बना था , जो काफी चर्चित हुआ था . बधाई पूरी टीम को और Anju Juneja को खासकर क्योंकि सारे कार्यक्रमों में उनकी अहम भूमिका रही है ….
(फेसबुक से साभार)