प्रबल प्रताप सिंह लाइव इंडिया के मैनेजिंग एडिटर और रवींद्र आंबेकर मी मराठी के एडिटर-इन-चीफ बने

प्रबल प्रताप सिंह
प्रबल प्रताप सिंह
प्रबल प्रताप सिंह लाइव इंडिया से जुड़ गए हैं. उनकी नियुक्ति मैनेजिंग एडिटर के तौर पर हुई है. प्रबल इसके पहले आजतक में इनपुट हेड की हैसियत से काम कर रहे थे और उसके पहले आईबीएन -7 में हुआ करते थे.

लाइव इंडिया में कुछ समय पूर्व तक सतीश के सिंह एडिटर – इन – चीफ के पद पर काम कर रहे थे. लेकिन उन्होंने इस्तीफा देकर पॉजिटिव मीडिया ग्रुप ज्वाइन कर लिया। तब से एडिटर-इन-चीफ का पद खाली था .

ravindra-ambekarउधर रवींद्र आंबेकर को इसी ग्रुप के दूसरे चैनल ‘मी मराठी’ का एडिटर-इन-चीफ बनाया गया है. सूत्रों के मुताबिक मी मराठी के साथ – साथ वे लाइव इंडिया का काम भी वे देखेंगे। हालाँकि इस संदर्भ में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है. लेकिन सूत्र बताते हैं कि लाइव इंडिया का मैनेजमेंट अब चैनल का संचालन मुंबई से ही करना चाहता है. इसके अलावा उसके कुछ और भी प्रोजेक्ट्स हैं और इन सब की ज़िम्मेदारी रवींद्र आंबेकर को मिलनी लगभग तय है।

इस लिहाज से देखें तो सवाल उठता है कि क्या प्रबल प्रताप सिंह , रवींद्र आंबेकर को रिपोर्ट करेंगे। गौरतलब है कि प्रबल प्रताप सिंह , रवींद्र आंबेकर से काफी सीनियर हैं और किसी ज़माने में स्थिति उलट थी। यानी प्रबल प्रताप सिंह के अंडर रवींद्र आंबेकर काम करते थे।

लेकिन कहा जाता है कि मीडिया की दुनिया में सीनियर-जूनियर का फंडा काम नहीं करता। कभी भी कोई भी आपका बॉस बन सकता है. हालाँकि इस खबर की अभी तक आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हो पायी है। रवींद्र आंबेकर इसके पहले मराठी चैनल जय महाराष्ट्र चैनल के साथ थे। लेकिन पिछले दिनों उन्होंने इस्तीफा दे दिया और बाद में मी मराठी के साथ जुड़ गए। उनके ग्रुप के साथ जुड़ने के बाद कई परिवर्तन हुए और उसी कड़ी में प्रबल प्रताप सिंह की नियुक्ति भी हुई। गौरतलब है कि लाइव इंडिया और मी मराठी चैनल को समृद्ध ग्रुप ने कुछ समय पूर्व टेकओवर कर लिया था। इस ग्रुप की मीडिया को लेकर कुछ और भी प्रोजेक्ट हैं जिसमें चैनल लॉन्चिंग भी शामिल है. इन सबमें अब रवींद्र आंबेकर की भूमिका सबसे अहम् होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.