प्रबल प्रताप सिंह के इस्तीफे को लेकर कई तरह की गॉसिप चल रही है. कई लोगों का कहना है कि अरुण पूरी के दखल के बाद अरुण पुरी से इस्तीफा लिया गया जबकि कुछ लोगों का कहना है कि उन्होंने खुद ही इस्तीफा दे दिया. लेकिन ठीक – ठीक बात का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
बहरहाल प्रबल प्रताप की संस्थान से विदाई साफ़ संकेत है कि आने वाले समय में टीवी टुडे ग्रुप में कई और बड़े परिवर्तन होंगे और बड़े स्तर पर कई और बड़े उलट – फेर देखने को मिल सकते हैं.
30 अगस्त उनका आजतक में अंतिम दिन होगा. इसके बाद वे कहाँ जायेंगे, इस बारे में भी अभी कुछ पता नहीं. वैसे आजतक में इनकी यह दूसरी पारी थी.