समकालीन काव्य परिदृश्य में हिन्दी कविता के सात सशक्त स्वर एक साथ पटना प्रलेस के तत्वावधान में अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे। इन सात कवियों में – रणेन्द्र, शहंशाह आलम, सुशील कुमार, अरविन्द श्रीवास्तव, राजकिशोर राजन, अरुण शीतांश, अनुज लुगुन होंगे। इस अवसर पर इन कवियों की समकालीन हिन्दी कविता में महत्वपूर्ण उपस्थिति को रेखांकित करेंगे वरिष्ठ जनवादी कवि-गीतकार नचिकेता तथा कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि ‘संभवा’ के संपादक व कवि ध्रुव गुप्त होंगे। पटना प्रगतिशील लेखक संघ की इस पहल को महत्वपूर्ण साहित्यिक हस्तक्षेप के रूप में देखा जा सकता है। तिथि की घोषणा शीघ्र।
नयी ख़बरें
सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों से निपटने को संसदीय पैनल की...
नई दिल्ली: संसदीय स्थायी समिति ने फर्जी खबरों को लोकतंत्र और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए "गंभीर खतरा" बताते हुए इसके खिलाफ कड़े उपाय अपनाने...