लोकसभा चुनाव अगले साल होंगे. लेकिन महासंग्राम शुरू हो चुका है. इस महासंग्राम में एक युद्ध इंटरनेट पर भी लड़ा जा रहा है. आपको याद होगा कि कुछ समय पहले नरेंद्र मोदी का मजाक बनाने और दावों की धज्जियाँ उड़ाने के लिए ‘फेंकू.इन’ नाम की एक वेबसाईट का नाम चर्चा में आया था. अब उसी तर्ज पर एक दूसरी वेबसाईट आयी है. यह वेबसाईट कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी पर केंद्रित है. लेकिन इसमें राहुल गांधी की प्रशंसा नहीं, बल्कि बिना नाम लिए खिल्ली उड़ाई गयी है. नाम भी इसका बड़ा दिलचस्प है. राहुल गांधी को उनके धुर विरोधी पप्पू के नाम से भी बुलाते हैं. इसलिए इसी नाम को भुनाते हुए वेबसाईट का नाम ‘पप्पूपीडिया’ रखा गया है. पप्पूपीडिया के टॉप बैनर में एक दिलचस्प अपील है. अपील करने वाली सोनिया गांधी है और वे कहती हैं कि पप्पू के दिमाग का इलाज करवाना है इसलिए हम घोटाले करते हैं. यदि आप चाहते हैं कि हम घोटाले ना करें तो कृपया हमें डोनेशन दें. वेबसाईट को विकिपीडिया की तरह बनाया गया है और नीचे वीडियो भी लगाया गया है. यानी इंटरनेट पर राजनीतिक युद्ध चालू आहे. वेबसाईट : www.pappupedia.com
नयी ख़बरें
टेलीविजन पत्रकार अभिषेक उपाध्याय की किताब यूपी टू यूक्रेन
टेलीविजन पत्रकार अभिषेक उपाध्याय रचनात्मक है और यही वजह है कि रिपोर्टिंग के साथ-साथ वे लिखते-पढ़ते भी रहते हैं।
इसी रचनात्मकता को शब्दों में...