संस्कृति रक्षक जो लेखक को न्यूज चैनल पर बास्टर्ड बोलते हैं
ये हैं देस के महान संस्कृति रक्षक जिन्होंने अपने ही देश के एक लेखक-शिक्षक के लिए टाइम्स नाउ चैनल पर वास्टर्ड शब्द का प्रयोग किया. इस पैनल में चार महिला पैनलिस्ट भी मौजूद हैं. वास्टर्ड शब्द सुनते ही अर्णव गोस्वामी ने जब कायदे से आडे हाथों लिया और कई बार कहा कि- क्या बोला, आपने,,दोहराएं तो महाशय इधर-उधर करने लगे. अर्णव की फटकार के बाद से ये स्क्रीन पर अब तक खामोश हैं..लेकिन इनकी ये खामोशी गिल्ट है या फिर भीतर ही भीतर सुलगता वो भाव कि यहां तो चुप करा दिए लेकिन बाहर ? क्या कर लोगे.
महाशय ने तमिल लेखक और शिक्षक पेरुमल मुरुगन के लिए जिन्होंने हिन्दुत्व के गुंड़ों( अर्णव गोस्वामी से साभार) से आजीज आकर फेसबुक पर बतौर लेखक अपने मौत की घोषणा कर है. तमिलनाडु में उन पर हमले हुए, प्रतियां जलाई गईं लेकिन सरकार ने उन्हें सुरक्षा देने में नाकाम रही है के लिए इस शब्द का प्रयोग किया. #एकलेखककीमौत