प्रेस विज्ञप्ति
पूर्वी दिल्ली स्थित पांडव नगर प्रवासियों, व्यापारियों, संघर्षशील युवाओं, पत्रकारों, लेखकों, रंगकर्मियों व विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी-पेशा करने वालों का रिहायसी मोहल्ला है | यहाँ समृद्ध बाज़ार के साथ-साथ विद्यालय, बैंक, अनेक धार्मिक स्थल, उद्यान एवं व्यापारिक प्रतिष्ठान हैं | मोहल्ले की एक ओर प्रसिद्द मदर डेयरी मिल्क प्लांट है तथा दूसरी ओर भव्य स्वामी नारायण अक्षरधाम मंदिर है | राष्ट्रिय राजमार्ग 24 के दोनों और स्थित यह विशाल मोहल्ला दो निगम पार्षदों, दो विधानसभा सदस्यों एवं एक लोकसभा सदस्य को चुनता है | सुबह से शाम तक जीवंत रहने वाले इस मोहल्ले में हज़ारों लोग देश के कोने-कोने से आकर बसे हैं |
इस पांडव नगर के विविधरंगी आयामों तथा हलचलों पर केन्द्रित एक साप्ताहिक हिंदी समाचार पत्र “पांडव नगर टाइम्स” का प्रकाशन यहाँ रहने वाले पत्रकारों एवं बुद्धिजीविओं द्वारा किया जा रहा है |
पूर्वी दिल्ली नगर निगम की महापौर मिनाक्षी “पांडव नगर टाइम्स” का उद्घाटन दिनांक 2 अक्टूबर को शाम पांच बजे पांडव नगर स्थित डी-पार्क में आयोजित होने वाले एक सादे शुभारम्भ कार्यक्रम में करेंगी | शुभारम्भ कार्यक्रम में पटपड़गंज के विधायक और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया, पूर्व निगम पार्षद शरणजीत शर्मा एवं अन्य गण्यमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगें |