निमिष कुमार
बस फिर क्या था, अपन अपनी टीम के बीच कुर्सी लेकर बैठ गए। सारे जुट गए हिना रब्बानी को लेकर अलग-अलग एंगल पर मल्टीमीडिया न्यूज़ पैकेज बनाने में। दिल- दिमाग में था कि गूगल को मानना पड़ेगा कि हम भी ऑनलाइन न्यूज़ की दुनिया में बखत रखते हैं। सिलसिला शुरु हुआ। पंच वाले हेडलाइन्स, रोचक इंट्रो, कसी हुई न्यूज़ स्टोरीज़ एक के बाद एक अपलोड की जाने लगी। नतीजा, गूगल ने माना और इंडिया की न्यूज़ ट्रेंडिग लिस्ट में बस हम ही हम थे। इतने एंगल्स से न्यूज़ स्टोरीज़ की बाकी सारे दिग्गज काफी पीछे रह गए।
बाद में बॉस ने बुलाकर कहा- गजब हो तुम लोग, पाकिस्तान की हिना से हजारों हिट्स कमा लिए। हम भी बस मुस्कराकर बस इतना ही कह पाए- चीफ, वो हिना है, हिना।
Happy B’Day Hina Rabbani Khar…
@fb