क्यूँ अच्छी नौकरी नहीं मिलती प्रभात खबर के संपादकों को?
प्रभात खबर बिहार और झारखण्ड में एक जाना – पहचाना नाम है। इसका अपना एक बड़ा पाठक वर्ग है। लेकिन प्रभात खबर में पत्रकारों की भी टीम बेहद सुस्त है क्योंकि प्रभात खबर अच्छे पैसे नहीं देता। इसलिए इसमें लोग बहुत ही कम समय टिक पाते हैं। मौका मिलते ही पत्रकार दूसरी जगह तलाश लेते हैं। लेकिन यहाँ से गए पूर्व संपादकों को फिर अच्छी नौकरी नहीं मिलती या फिर उनके करियर में स्थायित्व नहीं होता.