Home Blog Page 54

समाचार प्रकाशकों (न्यूज पब्लिशर्स) को गूगल का तोहफा !

google

media news in hindi कोरोनावायरस ने पूरी दुनिया के बाज़ार को भी बाद दिया। गूगल जैसी दिग्गज कंपनियों को भी अपने काम-काज के तरीकों में बदलाव करना पड़ रहा है। इसी के तहत कोविड-19 महामारी के दौरान गूगल ने अपने समाचार प्रकाशकों (न्यूज पब्लिशर्स) की मदद करने का निर्णय लिया है। गूगल ने शुक्रवार को कहा कि वह अपने समाचार भागीदारों (न्यूज पार्टनर्स) से पांच महीनों तक विज्ञापन सेवा शुल्क नहीं लेगी। गूगल के इस फैसले का लाभ दुनियाभर के समाचार प्रकाशकों को मिलेगा। दरअसल दुनियाभर के कई समाचार प्रकाशक अपने डिजिटल व्यापार पर विज्ञापन के लिए गूगल ऐड मैनेजर की सहायता लेते हैं। इसलिए इस संकट की घड़ी में गूगल ने उन्हें राहत देने का फैसला लिया है।

ग्लोबल पार्टनरशिप न्यूज के निदेशक जेशन वॉशिंग ने कहा कि कोरोनावायरस महामारी से संपूर्ण विश्व की अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई है। ऐसे में गूगल न्यूज ने वित्तीय मदद देने की पहल शुरू की है। इस पहल के तहत पूरी दुनिया में वास्तविक पत्रकारिता करने वाले समाचार संस्थानों को आर्थिक मदद दी जाएगी।

वॉशिंग ने कहा कि हमारे सभी न्यूज पार्टनर्स को आने वाले दिनों में इस वित्तीय पहल की पूरी जानकारी दी जाएगी।

दरअसल, समाचार कवरेज के साथ आने वाले विज्ञापन ब्रेकिंग न्यूज लिखने वाले पत्रकारों को फंड करने में मदद करते हैं, ताकि वे अपनी वेबसाइट या ऐप्स को लगातार अपडेट करते रहें। गूगल पूरी दुनिया में राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और स्थानीय स्तर पर न्यूज सर्विस उपलब्ध कराता है। इसके लिए वह स्थानीय न्यूज पब्लिशर्स की मदद लेता है।

इसके अलावा गूगल ने दुनियाभर के छोटे, मध्यम और स्थानीय न्यूज पब्लिशर्स को तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए जर्नलिज्म एमरजेंसी रिलीफ फंड की घोषणा की है। यह फंडिंग कोरोना संकट के समय उन सभी न्यूज संस्थानों के लिए उपलब्ध है, जो स्थानीय स्तर पर वास्तविक समाचार लिखते हैं।

यह फंडिंग क्षेत्रों के अनुसार कुछ सौ डॉलर से लेकर हजारों डॉलर तक की होगी। हालांकि गूगल ने अभी कुल फंड का खुलासा नहीं किया है। इस फंड को हासिल करने के लिए पब्लिशर्स को एक सामान्य एप्लिकेशन फॉर्म जमा कराना होगा। इस फॉर्म को जमा करने की अंतिम तारीख 29 अप्रैल है।

इसके अलावा गूगल डॉट ओआरजी ने इंटरनेशनल सेंटर फॉर जर्नलिस्ट्स और कोलंबिया जर्नलिज्म स्कूल के डार्ट सेंटर फॉर जर्नलिज्म एंड ट्रोमा को संयुक्त रूप से 10 लाख डॉलर का फंड उपलब्ध कराया है। इंटरनेशनल सेंटर फॉर जर्नलिस्ट्स रिपोर्टर्स को सहायता के लिए तुरंत साधन उपलब्ध कराएगा।

इसके साथ ही कोलंबिया जर्नलिज्म स्कूल का डार्ट सेंटर इस संकट में दर्दनाक घटनाओं से अवगत करा रहे पत्रकारों को मदद उपलब्ध कराएगा। (एजेंसी)

कानपुर की महिला पत्रकार कोरोनावायरस से संक्रमित

journalist infected coronavirus

media news in hindi कोरोनावायरस (coronavirus) का कहर थमता नजर आ नहीं रहा है अब तो खबरनवीस भी इनके निशाने पर है. ख़बरों के मुताबिक उत्तरप्रदेश के कानपुर में एक महिला पत्रकार कोरोनावायरस महामारी से संक्रमित हुई है। उन्नाव-कानपुर सीमा के पास गंगा घाट इलाके के मदनी नगर की रहने वाली पत्रकार को रविवार रात कानपुर के एक कोविड समर्पित अस्पताल में भर्ती कराया गया।

महिला के परिवार के तीन सदस्यों को भी कानपुर में क्वारंटाइन कर दिया गया है और कोविड-19 संक्रमण की जांच के लिए उनके नमूने लिए गए हैं।

(यह भी पढ़े –  एक ही चैनल के 27 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव )

सूत्रों के मुताबिक महिला पत्रकार पांच दिन पहले तेज बुखार की शिकायत के बाद कानपुर मेडिकल कॉलेज गई, जहां डॉक्टरों ने उसे फ्लू की दवा दी। बाद में शुक्रवार को उसके नमूने लिए गए और रविवार रात आई रिपोर्ट में पत्रकार के कोविड-19 संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि पत्रकार की हालत स्थिर है और उसका उपचार किया जा रहा है। (एजेंसी)

और पढ़े – मुंबई के दो दर्जन से अधिक पत्रकार कोरोना पॉजिटिव

एक ही चैनल के 27 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

27 employees of the same channel Corona positive

चेन्नई| एक तमिल टेलीविजन चैनल के 27 कर्मचारी कोराना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद इन्हें अस्पताल में भर्ती होने को कहा गया है। चैनल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “संपादकीय और गैर-संपादकीय कर्मचारी समेत 27 कर्मचारी कोरानावायरस से संक्रमित पाए गए।”

हाल ही में इस चैनल का एक पत्रकार कोविड-19 से संक्रमित पाया गया था, जिसके बाद 96 कर्मचारियों का टेस्ट कराया गया। कई पत्रकारों के टेस्ट के नतीजे अभी तक नहीं आए हैं। (एजेंसी)

और पढ़े – कोरोना के मद्देनज़र सूचना प्रसारण मंत्रालय ने मीडिया संस्थानों को लिखी चिठ्ठी
दिल्ली के पत्रकारों के लिए फ्री कोविड-19 टेस्ट
मुंबई के दो दर्जन से अधिक पत्रकार कोरोना पॉजिटिव

कोरोना के मद्देनज़र सूचना प्रसारण मंत्रालय ने मीडिया संस्थानों को लिखी चिठ्ठी

देश में कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए सूचना प्रसारण मंत्रालय ने सभी मीडिया संस्थानों और संगठनों को एक पत्र लिखा है। पत्र में मंत्रालय ने सभी मीडिया संस्थानों से जरूरी एहतिहाती कदम उठाने को कहा है। पत्र में मंत्रालय ने अपने अपने संस्थानों के स्टाफ के बचाव के लिये जरूरी कदम उठाने को भी कहा है। सूचना प्रसारण मंत्रालय के निदेशक जी. सी. एरोन जारी किए गए पत्र में यह कहा गया है की यह देखा जा रहा है कि बड़ी संख्या में मीडिया कर्मी कोरोना वायरस संक्रमण के के संपर्क में आ रहे हैं। मीडिया कर्मी कोरोना हॉटस्पॉट व कन्टेनमेंट जोन को कवर करते समय जरूरी एतिहाती कदम उठाये।

मंत्रालय ने यह भी कहा है कि सभी मीडिया पर्सन, जिनमें कैमरा पर्सन, रिपोर्टर, फोटोग्राफर आदि शामिल हैं, अपने स्वास्थ्य का ध्यान खुद भी रखें।

गौरतलब है कि ऐसे हालत में दिल्ली में आज से मीडिया कर्मियों का कोरोना टेस्ट शुरू हो गया है। दिल्ली सरकार ने ये कदम मुंबई और देश के अन्य हिस्सों में मीडिया कर्मियों के संक्रमित होने की खबर के बाद उठाया है।

ध्यान रहे कि मुम्बई में 53 मीडिया कर्मियों के कोविड-19 वायरस से संक्रमित होने की खबर है । (एजेंसी)

यह भी पढ़े – दिल्ली के पत्रकारों के लिए फ्री कोविड-19 टेस्ट

दिल्ली के पत्रकारों के लिए फ्री कोविड-19 टेस्ट

journalist covid-19 test

कोरोनावायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है। ऐसे समय में टीवी न्यूज़ और पत्रकारों की बदौलत ही हम देश – दुनिया की खबर देख और सुन पा रहे हैं। लेकिन अब पत्रकारों पर ही कोरोनावायरस का खतरा मंडराने लगा है। पत्रकारों के कोरोना से संक्रमित होने के कई मामले सामने आए हैं। इसी को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आदेश पर राजधानी में पत्रकारों का कोविड-19 टेस्ट शुरू हो गया है, जो दिल्ली के पटेल नगर में गैलेक्सी होटल में किया जा रहा है। पत्रकारों का दिल्ली में कोरोना जांच फ्री किया जा रहा है। ध्यान रहे कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस बात की घोषणा की थी।

( और पढ़े – कोरोनावायरस से स्पेन के दो पत्रकारों की मौत)

मुख्यमंत्री केजरीवाल का कहना है कि, “पत्रकार अपनी जान जोखिम डालकर फ्रंट लाइन पर काम कर रहे हैं। दूसरे राज्यों में पत्रकारों का कोरोना टेस्ट कराने पर कई पत्रकार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसलिए दिल्ली सरकार ने ये फैसला किया है कि बुधवार से दिल्ली के सभी पत्रकारों कोरोना जांच फ्री में शुरू की जाएगी।”

ध्यान रहे कि मुंबई में 53 पत्रकारों मे कोरोना संक्रमण पाए जाने के बाद देश के अन्य भागों में भी पत्रकारों का कोरोना टेस्ट कराये जाने की जरूरत हो रही थी। मुम्बई ए चेन्नई के बाद अब दिल्ली में पत्रकारों की कोरोना से संबंधित टेस्टिंग शुरू हुई है।

( यह भी पढ़े – पत्रकार को हुआ कोरोना वायरस, मचा हडकंप )

गौरतलब है कि जान की परवाह किए बिना पत्रकार रोज, हर खबर, जनता तक पहुंचाने के लिए बाहर निकलते हैं। रिपोटिर्ंग करते समय संक्रमण का खतरा बना रहता है। ऐसे में डॉक्टरों और पुलिसकर्मियों के साथ-साथ इन पर भी कोरोना का खतरा मंडरा रहा है।

कुछ दिनों पहले मुम्बई में जब मास टेस्ट के दौरान कई पत्रकारों का जब कोरोना परीक्षण हुआए जिसमें 53 पत्रकारों में कोरोना का संक्रमण पाया गया था। ध्यान रहे कि इनमें से अधिकतर पत्रकारों में कोरोना के लक्षण दिख ही नहीं रहे थे।

पढ़े – मुंबई के दो दर्जन से अधिक पत्रकार कोरोना पॉजिटिव

सोशल मीडिया पर मीडिया खबर

665,311FansLike
4,058FollowersFollow
3,000SubscribersSubscribe

नयी ख़बरें