Home Blog Page 240

पाकिस्तान चैनल पर Zee News के DNA का छुटभैया

sudhir chaudhary anchor

dna2dna-copy1भारत में ज़ी न्यूज़ देश के चोटी के हिंदी न्यूज़ चैनलों में से एक है और अब भारत के अलावा वो पाकिस्तान में भी प्रसिद्ध हो गया है. ये बात अलग है कि वहां ज़ी न्यूज़ को दुश्मन देश के दुश्मन चैनल की तरह देखा जाता है.ख़ैर ज़ी न्यूज़ का सबसे लोकप्रिय कार्यक्रम DNA है जिसका पूरा मतलब है डेली न्यूज़ एंड अनैलिसिस. इसमें कार्यक्रम के प्रस्तुतकर्ता सुधीर चौधरी बड़े करीने से ख़बरों का डीएनए टेस्ट करते हैं. ये बात अलग है कि इससे आप सहमत या असहमत हो सकते हैं.बहरहाल अब पाकिस्तान में DNA का एक छुटभैया आ गया है.वहां के एक चैनल 24 News पर DNA नाम से कार्यक्रम प्रसारित होता है. लेकिन पाकिस्तान में डीएनए का पूरा नाम है – डिबेट न्यूज़ अनैलिसिस यानी डेली की जगह डिबेट.अब इसे DNA का छुटभैया ना कहे तो क्या कहें.वैसे हमारे यहाँ न्यूज़24 भी है और इन्होने कर दिया 24न्यूज़.

सुदर्शन न्यूज़ के ‘सुदर्शन’ से डरा पाकिस्तान !

पाकिस्तान पर सुदर्शन न्यूज़ का सर्जिकल स्ट्राइक
पाकिस्तान पर सुदर्शन न्यूज़ का सर्जिकल स्ट्राइक

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत-पाकिस्तान युद्ध की हवा बनाने में दोनों देशों के चैनल बड़ी शिद्दत से दिन-रात लगे हुए हैं.एक-से-एक बड़े दावे और एंकरों का ललकारने वाला अंदाज़ किसी की भी रूह कंपकंपा देने के लिए काफी है.इस मामले में न पाकिस्तान के चैनल कम हैं और न हिन्दुस्तान के. छोटे – छोटे न्यूज़ चैनल भी फुंफकार मार रहे हैं और दावे तो ऐसे कि हँसते-हँसते लोट-पोट हो जाएँ. इसी सिलसिले में सबसे मजेदार दावा भारतीय चैनल सुदर्शन न्यूज़ ने किया है. उसने तो दावा ठोक दिया कि सुदर्शन न्यूज़ से पाकिस्तान डर गया है और इस संदर्भ में बाकायदा ब्रेकिंग न्यूज़ भी चलायी गयी – “सुदर्शन न्यूज़ से डरी पाकिस्तान सरकार”. इसी मुद्दे पर फेसबुक एक्टिविस्ट दिलीप मंडल लिखते हैं – “अब तुम्हारा क्या होगा जनरल राहिल शरीफ. हथियार डालोगे कि मरना पसंद करोगे? हमारे न्यूज चैनल अद्भुत हैं. मैं इनका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं.न्यूज चैनलों की आलोचना करने वालों की देशभक्ति संदिग्ध है.”

दूसरी तरफ एबीपी न्यूज़ के एंकर अनुराग मुस्कान चुटकी लेते हुए एफबी पर लिखते हैं – “और हम जैसे पागल समझ रहे थे कि पाकिस्तान की सरकार भारतीय सेना की #surgicalstrike से डरी है. :)”

अनुराग मुस्कान के इतना लिखते ही उनके स्टेटस पर कमेंट की बारिश हो गयी. देखें कुछ कमेंट :

Shailendra Jha सुदर्शन न्यूज वाले मोटू को देखकर कोई भी डर सकता है
Like · Reply · 1 · 1 hr

Vijai Gupta पाकिस्तान वाले दूरदर्शन को छोडकर सुदर्शन कबसे देखने लगे
Like · Reply · 2 · 1 hr

डालचंद मंगल बहुत ही अच्छा देशभक्त न्यूज़ चैनल है कोई दो राय नहीं इस बात में
Like · Reply · 4 · 1 hr

Manish Jha हा हा हा

सही पकड़े सर जी
😂😂😂😂😂
Like · Reply · 1 hr

sudarshan-banned-in-pakMadhurendra Kumar सुदर्शन का दावा 100 फीसदी सच है…प्रमाण देखिए
Madhurendra Kumar’s photo.
Like · Reply · 13 · 1 hr

Apoorv Mishra
Like · Reply · 1 hr

Neha Chandra Haha
Like · Reply · 1 hr

Abhishek Sharma 😛
Like · Reply · 1 hr

अभय पाण्डेय- अरे पाकिस्तान ने सुद्शन चक्र कहा होगा…लोग सुनने में भी तो जल्दबाजी करते हैं
Like · Reply · 1 · 1 hr

Ashim Kumar Nag Deshbhakt channel hai sayad isliye dar gayi
Like · Reply · 1 hr

Sarvesh Mishra Hahahaha
Like · Reply · 1 hr

Shubham Trivedi doordarshan ka second virson sudarshan :p
Like · Reply · 1 hr

Pradeep Kumar वाह….चौहाण के जी ने दिल खुश कर दिया…ग़नीमत हँ अभी पाकिस्तानियो पे इनके बिंदास बोल प्रोग्राम का कहर नही टूटा… वर्ना पाकी पागल हो जाते…😜😜
Like · Reply · 1 hr

Afzal Ahmed हा हा हा हा
Like · Reply · 1 hr

Pankaj Gupta Gazab hai yeh to sirji
Like · Reply · 1 hr

Abhishek Katiyar This is ultimate
Like · Reply · 1 hr

Anjali Singh 😋😤
Like · Reply · 1 hr

Dinker Srivastava हा हा हा हा हा….
Like · Reply · 59 mins

Vipan Thakur कपिल के शो से ज्यादा कॉमेडी बिंदाल बोल में होती है। वो एंकर अंकल तो स्क्रीन पर आते ही डरा देते हैं।
Like · Reply · 1 · 59 mins

नरेन्द्र शर्मा पर वहाँ तो ndtv के अलावा सब बैन है
Like · Reply · 56 mins

Monikaa Mathur 😜😜
Like · Reply · 53 mins

Nakul Chaturvedi ha ha ha
Like · Reply · 51 mins

Vidya Nath Jha hahahahah……
Like · Reply · 49 mins

Aashutosh Bajpai Ye channel India m aata h kyaa..ROFL
Like · Reply · 47 mins

Shashank Vikram Singh हाँ हाँ
Like · Reply · 42 mins

Khan Shahrukh hahahaà
Like · Reply · 42 mins

Amit Gour Haha
Like · Reply · 40 mins

Reema Pandit Hahhahahahha
Like · Reply · 38 mins

Kaushlendra Priyedarshi सुदर्शन न्यूज़ के प्रदर्शन ,,,,,,से पाकिस्तान बना पोपट,,,,,,,,,,,,,,आत्ममुग्धता ,,,,,भी आज रो रहा होगा,,,,
Like · Reply · 2 · 37 mins

Abhishek Gupta Kuch bhi😂
Like · Reply · 1 · 34 mins

Gireesh Pandey कौन सा channel ऐसी मूर्खता नहीं करता . . एक का नाम बता दो
Like · Reply · 1 · 33 mins

Amit Hisariya Hahahahaahhahahaha
Like · Reply · 29 mins

Varun Chauhan Ab to Indian army ko rest karna chahiye
Like · Reply · 26 mins

Sachin Sharma Hahahhaaa… Or kuch log Facebook or Twitter se pakistan ko dara rahe hai… 😉
Like · Reply · 1 · 22 mins

सुशील धारणियां हास्य के लिए ठीक,,
बाकी कोई और उद्देश्य है तो शर्मनाक 😳
Like · Reply · 8 mins

Anand Sharma Rofl
Like · Reply · 7 mins

Mayank Singh 99 out of 100 people don’t even know if such a channel exists
Like · Reply · 4 mins

Puneet Pandey Sudarshan TV ek nimna stariye sub standard VA below consideration channel h.. Na koi content na programming na bhasha na uchcharan … Ye toh bhaj bhaj mandali hai.. Koi gambheer vyakti aise bakwass channel ko nhi dekhega… Pta nhi kaise license milta h aise channels ko

पत्रकार आलोक श्रीवास्तव को ‘मजाज़-सम्मान’

आलोक श्रीवास्तव को मजाज़ सम्मान
आलोक श्रीवास्तव को मजाज़ सम्मान

बहुमुखी प्रतिभा के धनी पत्रकार आलोक श्रीवास्तव को एक और सम्मान मिला है. इस बार उन्हें लखनऊ के बाराबंकी में ‘मजाज़-सम्मान’ मिला है. आलोक का नाम पहली बार सुर्ख़ियों में तब आया जब वर्ष 2007 में उन्हें अपने पहले ग़ज़ल-संग्रह ‘आमीन’ के लिए रूस का प्रतिष्ठित ‘अंतर्राष्ट्रीय पुश्किन सम्मान’ मिला. उसके मप्र साहित्य अकादेमी का दुष्यंत कुमार पुरस्कार, और ‘परम्परा ऋतुराज सम्मान’ भी हासिल हो चुका है। इसके अलावा अमेरिका में ‘अंतर्राष्ट्रीय हिंदी सम्मान’ से वे सम्मानित हो चुके हैं.


पेशे से टीवी पत्रकार आलोक श्रीवास्तव लगभग दो दशक से साहित्यिक-लेखन में सक्रिए हैं। वे हिंदी-पट्टी के ऐसे इकलौते युवा ग़ज़लकार हैं जिनकी ग़ज़लों-नज़्मों को ग़ज़ल सम्राट स्व. जगजीत सिंह, पंकज उधास, तलत अज़ीज़, शुभा मुदगल से लेकर महानायक अमिताभ बच्चन तक ने अपना स्वर दिया है। हाल ही में उनका एक वीडियो एल्बम भी आया जिसकी काफी तारीफ़ हुई.

मजाज़ सम्मान मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त्त करते हुए आलोक सोशल मीडिया पर लिखते हैं –

आलोक श्रीवास्तव को मजाज़ सम्मान
आलोक श्रीवास्तव को मजाज़ सम्मान
इस बीच लखनऊ (बाराबंकी) में ‘मजाज़-सम्मान’ मिल गया. लेकिन अब तक हिचक यही है कि- ‘कहाँ मैं अदना ग़ज़लकार और कहाँ ‘मजाज़ लखनवी’ जैसे बड़े शायर के नाम से मंसूब सम्मान !? कहीं कोई मेल ही नहीं !? लेकिन मेरे जीवने से जुड़ी दो शख़्सियात. दोनों ही मेरे लिए परम् आदरणीय. जिनका इशारा भी आदेश के समान है. आदरणीय अग्रज Hemant Sharma जी और दूसरे जाने-माने समाजवादी विचारक, समाजसेवी श्रद्धेय Rajnath Sharma ji. इनका आदेश टालना, मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन था…

लेकिन अब, इन दोनों आदरणीयों से और आप सबसे वही कहूँगा जो हमेशा कहता आया हूँ- “इस क़द के, ऐसे बड़े शायर, जिनको पढ़ते-पढ़ते यहाँ तक आया हूँ. इन जैसों के नाम से मंसूब सम्मान स्वीकारने की न तो मेरी उम्र है, न शायरी और न हैसियत. फिर भी आपने इस सम्मान के लिए मुझे चुना, यह सिर्फ़ और सिर्फ़ आपका बड़प्पन है. मैं आपके इस बड़प्पन के समक्ष नतमस्तक हूँ. बस अब इतनी दुआएँ और दीजिए कि मैं कभी एक पंक्ति भी ऐसी रच सकूँ जो ‘मजाज़ साहब’ या उन जैसे किसी बड़े शायर के पैर की जूती के पास भी कहीं रखी जा सके. तभी सृजन धन्य होगा.”
आपका ही आलोक




चैनलों के चक्कर में केजरीवाल का सेल्फ गोल

kejriwal-pakistan-channelअरविंद केजरीवाल दिल्ली से ज्यादा आजकल कराची/लाहौर/इस्लामाबाद में प्रसिद्ध हो गये हैं. वहां के न्यूज़ चैनल तो उनपर कुछ इस तरह फ़िदा हैं मानों खुदा ही मिल गया हो. लेकिन इस खुदा की खुदाई का राज सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर दिए वीडियो में छुपा है.अरविंद केजरीवाल ने सर्जिकल स्ट्राइक पर जो वीडियो जारी किया था उसमें बड़ी होशियारी से तारीफ़ करते हुए सरकार को घेरने की कोशिश की गयी थी. बस पाकिस्तान के टीवी चैनलों को सर्जिकल स्ट्राइक पर भारत को घेरने का एक बहाना मिल गया. आलम ये रहा कि आज पाकिस्तान में ट्विटर के टॉप ट्रेंड में #PakStandsWithKejriwal आ गया. अब तो लोग मजाक में ये तक कहने लगे हैं कि केजरीवाल इतने लोकप्रिय हो गए हैं कि पाकिस्तान में कहीं से भी चुनाव लड़कर जीत सकते हैं.



लेकिन पाकिस्तान में अपनी बढ़ती लोकप्रियता केजरीवाल को रास नहीं आ रही क्योंकि पंजाब चुनाव सर पर है और आम आदमी पार्टी को अपनी सरकार बनने की संभावना भी नज़र आ रही.ऐसे में इसका वहां के चुनाव में उल्टा असर पड़ेगा. दरअसल सर्जिकल स्ट्राइक का पंजाब के चुनावों पर असर पड़ना तय है और इसका सबसे ज्यादा लाभ भाजपा को मिलेगा. अरविंद केजरीवाल इस तथ्य को बखूबी समझते हैं. यही वजह है कि वीडियो जारी कर उन्होंने चतुराई से सर्जिकल स्ट्राइक के मुद्दे पर एक तरफ सरकार को घेरा और दूसरी तरफ सेना की पीठ भी थपथपाई जबकि शुरुआत में सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर वे सरकार के खिलाफ दिख रहे थे.लेकिन बाद में जनता के बीच सर्जिकल स्ट्राइक के बढ़ते समर्थन को देखते हुए केजरीवाल साहब ने भी बहती गंगा में हाथ धोने का ईरादा किया और वीडियो संदेश जारी किया. लेकिन इस वीडियो संदेश में जो कूटनीति करने की उन्होंने कोशिश की उसमें खुद ही फंसते चले गए. लाख सफाई के बावजूद जनता मानने को तैयार नहीं और रही-सही कसर पाकिस्तानी चैनलों ने पूरी कर दी. इस तरह मियां केजरीवाल अपने ही जाल में बुरी तरह से फंस गए. एक तरह से तो कहिये कि ज्यादा सयाना बनने के चक्कर में उन्होंने सेल्फ गोल कर लिया. इसी मुद्दे पर मीडिया खबर के पाठक ‘अभय सिंह’ की एक त्वरित टिप्पणी


पाकिस्तान का हथियार बने केजरीवाल का सेल्फ गोल

सेना के सर्जिकल स्ट्राइक से पहले केजरीवाल ने सत्याग्रह डॉट कॉम (अपूर्वानंद द्वारा लिखित) के आर्टिकल को ट्वीट किया था जिसमे पाकिस्तान का कद बढ़ाने एवं भारत की विदेश नीति पर सवाल खड़े किये गए थे, प्रतिक्रिया स्वरुप उन्हें काफी गालियां पड़ी। गौरतलब है कि यही लेख वामपंथी और केजरीवाल के गुप्त सलाहकार ओम थानवी ने भी ट्वीट किया ।ये संयोग नहीं बल्कि वामपंथी विरोध का मोहरा बने केजरीवाल का सरकार विरोधी एजेंडा था और रही सही कसर उनके वीडियो ने पूरी कर दी।

कुछ दिन पहले सेना को सलाम करने वाले केजरीवाल ने सेना पर ही सवाल खड़े कर पाकिस्तान को भारत के खिलाफ बड़ा हथियार दे दिया है। आज केजरीवाल भारत से ज्यादा पाकिस्तान में लोकप्रिय हो चुके हैं। सत्य ही कहा गया है विनाशकाले विपरीत बुद्धि।

सर्जिकल स्ट्राइक हुआ या नहीं इस पर प्रश्न उठाने से पहले उन्हें देश के बारे में सोचना चाहिए था।नफरत में अँधा व्यक्ति खुद का अधिक नुकसान करता है यही केजरीवाल ने किया। क्या ओसामा बिन लादेन के खिलाफ कार्रवाई का अमेरिका ने वीडियो जारी किया,या कोई सबूत पेश किया या वहां की जनता ने सेना से कोई सवाल किया?
यदि सेना सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो जारी करती भी है तो पाकिस्तान उसे कोई न कोई बहाना बनाकर झूठा करार देगी जैसा की वो हमेशा से करते आये है । साथ ही अलगाव वादी, केजरीवाल ,वामपंथी,बुद्धिजीवी भी पाकिस्तान के सुर में ही बोलेंगे या मानवाधिकार का मुद्दा उठाएंगे या युद्ध की स्थिति को उत्पन्न करेंगे।
भारतीय सेना एवं सरकार सबूत जारी होने की स्थिति में भारत-पाक तनाव का आकलन करने व्यस्त है इसलिए राजनैतिक विरोध की जगह एकजुटता अधिक जरूरी है।

(अभय सिंह की एक त्वरित टिप्पणी)

केशव कुमार की नेटवर्क 18 में वापसी,चीफ सब एडिटर बने

केशव कुमार
केशव कुमार




केशव कुमार
केशव कुमार
ज़माना ऑनलाइन का है और इसलिए ऑनलाइन पत्रकारों की पूछ भी बढ़ गयी है. खासकर ऐसे ऑनलाइन पत्रकारों का जो अपने काम में दक्ष हैं. केशव कुमार का नाम ऐसे ही वेब जर्नलिस्टों में शुमार है. हाल ही में उन्होंने नेटवर्क 18 में बतौर चीफ सब एडिटर ज्वाइन किया है. यहाँ वे नेटवर्क18 ग्रुप की वेबसाइट प्रदेश 18 डॉट कॉम के कंटेंट की ज़िम्मेदारी संभालेंगे. दरअसल ये एक तरह से उनकी घर वापसी है. वे नेटवर्क 18 के साथ पहले भी काम कर चुके हैं. यहाँ ज्वाइन करने से पहले वे आजतक और उसके पहले लाइव इंडिया के वेबपोर्टल से जुड़े हुए थे.पिछले दस साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय केशव ने पत्रकारिता की पढाई क्रमशः आईआईएमसी और कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से की है. नई पारी और उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं.


सोशल मीडिया पर मीडिया खबर

665,311FansLike
4,058FollowersFollow
3,000SubscribersSubscribe

नयी ख़बरें