सलमान और संजय दत्त ऐसे बॉलीवुड के सितारे हैं जो ताउम्र विवादों में रहे. इसलिए ये दोनों मीडिया की नज़रों में भी चढ़े रहते हैं और ये दोनों भी मीडिया वालों को तिरछी नज़र से देखते हैं और मौका मिलने पर टकराने से भी नहीं चूकते. कह लीजिए कि इनका मीडिया से छत्तीस का आंकड़ा है.
अब खबर आ रही कि अपने गुस्सैल स्वभाव के लिए कुख्यात बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने एक न्यूज चैनल पर मानहानि का केस ठोक दिया है। सलमान ने 100 करोड़ रुपये का दावा कोर्ट में ठोका है। दरअसल चैनल ने चिंकारा शिकार मामले में एक स्टिंग ऑपरेशन को दिखाया था. उसी को लेकर अब सलमान ने मानहानि का केस ठोका है.
सलमान खान को रिपोर्टर की नीयत पर शक हुआ तो करने लगे बदतमीजी
जमशेदपुर में रेड एफ ऍम 93.5 ने चलाया स्वच्छता अभियान और शहर के साथ साथ बदली रेलवे स्टेशन की सूरत
जमशेदपुर में रेड एफ ऍम 93.5 ने चलाया स्वच्छता अभियान और शहर के साथ साथ बदली रेलवे स्टेशन की सूरत
शहर जब कचड़ा हो जाए तो उसे कोई सरकार नहीं साफ़ कर सकती, चाहे आप कितनी भी सफाईगिरी स्क्रीन पर क्यों न चमका लें. सफाईगिरी तभी कामयाब होगी जब स्थानीय लोग सफाई को लेकर जागरूक हों. जमेशदपुर में इसी जागरूकता को फ़ैलाने के लिए रेड एफ एम ने मुहिम की शुरुआत की और नाम दिया – “सफाई की सुपारी – माफ़ कर साफ़ कर”
रेड एफ एम 93.5 जमशेदपुर ने बीते दिनों रेडियो कैम्पेन “सफाई की सुपारी – माफ़ कर साफ़ कर” के तहत जमशेदपुर शहर को स्वच्छ रखने का सन्देश दिया ! एक हफ्ते के अपने इस कैम्पेन के तहत रेड एफ एम ने शहर वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया ! इस सन्दर्भ में रेड एफ एम जमशेदपुर के प्रोग्रामिंग हेड ‘कुमार निशांत’ ने बताया के रेड एफ़ एम 93.5 ने इस कैम्पेन के माध्यम से शहरवासियों को जागरूक और शहर को स्वच्छ रखने का सन्देश दिया!
हाल के आये आंकड़ों में झारखण्ड को देश के सबसे सबसे गंदे राज्य में से एक माना गया और जमशेदपुर शहर जो कभी स्वच्छ शहर में गिना जाता था वो गंदे शहरों में गिना जाने लगा ! इस कार्यक्रम रेड ऍफ़ एम् ने शहर के 6 विभिन्न क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया और 2 अक्टूबर गाँधी जयंती के मौके पर जमशेदपुर रेलवे मंडल के उच्च अधिकारियों को इस अभियान के साथ जोड़ा और जमशेदपुर रेलवे स्टेशन के दीवारों पर पेंटिंग कर स्वच्छता का सन्देश दिया !
रेड एफ एम के इस अभियान में कई एनजीओ ने भी अपना सहयोग दिया ! इस अभियान को माननीय मंत्रीगण सहित सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पूरा सहयोग दिया ! आज जमशेदपुर रेलवे स्टेशन की दीवारों को एक नया रंग मिला और बदल गयी है रेलवे स्टेशन की सूरत !साथ हीं रेड ऍफ़ एम् ने यह भी सन्देश दिया की शहर को रखो साफ़ तभी रेड ऍफ़ एम् करेगा माफ़ वरना फिर वो लेगा सफाई की सुपारी !
शिवपाल यादव का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू लेती अंजना ओम कश्यप
सवाल तीखे हो या परिस्थिति प्रतिकूल हो तो जवाब नहीं देना ही ठीक होता है.लेकिन कैमरे से छुपना संभव नहीं और जवाब देना ही पड़े तो नेतागण कई हथकंडे अपनाते हैं. मसलन आम आदमी पार्टी के नेता पत्रकार से ही सवाल पूछने लग जाते हैं. पत्रकार फिर भी नहीं डिगा तो उसे कांग्रेस या भाजपा का दलाल कह डाला या फिर कोई हंगामा खड़ा कर असली मुद्दे को गौण कर चलते बने.ये चंद उदाहरण है, इसके अलावा कई और हथकंडे भी नेता अपनाते हैं और कुछ तो बहुत निम्न स्तर तक उतर जाते हैं.ऐसा ही कुछ दिन पहले शिवपाल यादव ने भी किया.
दरअसल समाजवादी पार्टी में शिवपाल यादव और अखिलेश के बीच कुछ दिनों पहले जो ता ता थैय्या चल रही थी उसी से संबंधित इंटरव्यू करने आजतक की तेज तर्रार एंकर अंजना ओम कश्यप पहुंची. अंजना ने सवाल किया तो शिवपाल दायें-बाएं करने लगे मानो कुछ हुआ ही नहीं. इसपर अंजना ने कह दिया कि आपके चेहरे को देखकर ऐसा नहीं लग रहा कि आप खुश हैं. इसपर शिवपाल ने हँसते हुए थेथरई से कहा कि आपको देखकर अब चेहरा खुश हो गया और अपने गुर्गो के साथ हिहियाने लगा. लेकिन जब अंजना इसे नज़रअंदाज़ कर अपने सवाल पर कायम रही तो शिवपाल ने फिर उसी अंदाज़ में कहा कि आपको देखकर अखिलेश भी खुश हो जाएगा. अब इसे सपा नेता की बेहूदगी नहीं तो और क्या कहेंगे. बहरहाल देखिये वो पूरा वीडियो –
मीडिया गॉसिप – न्यूज़ वर्ल्ड चैनल में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा. न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया के मैनेजिंग एडिटर अनिल राय के बारे में एक खबर उड़ी है. चुकी हम ये दावे के साथ नहीं कह सकते, इसलिए इसे हम गॉसिप मानकर ही चल रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक मैनेजमेंट ने प्रहलाद निहलानी का इंटरव्यू जानबूझकर न चलाने के एवज में अनिल राय को दंडस्वरूप तीन दिन तक सस्पेंड कर दिया. यदि ऐसा हुआ है तो संभवतः टीवी न्यूज़ के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है और बड़े ताज्जुब की बात है.
हमारे पास जो सूचना आयी है उसके मुताबिक़ अनिल राय ने सेंसर बोर्ड चीफ़ प्रहलाद निहलानी का इंटरव्यू तीन दिन तक नही चलाया । दरअसल प्रहलाद चैनल के नोएडा दफ़्तर को विज़िट करने आए थे. सूत्रों के मुताबिक प्रह्लाद निहलानी ने चैनल के कंटेंट की कई कमियों को प्रबंधन को बताया इसी प्रहलाद में अनिल राय ने प्रहलाद निहलानी का इंटरव्यू तीन दिन तक नही चलाया और प्रबंधन ने इसी बात से नाराज होकर अनिल राय और उनकी टीम के विनीत मल्होत्रा समेत ५ लोगों को संस्पेंड कर दिया ।
चैनल के कई पत्रकारों का आरोप है कि अनिल कभी पेशेवर पत्रकार नही रहे. इसलिए सहारा में उन्होने उपेन्द्र राय के साथ मिलकर प्रबंधन को जैसे बरगलाया, वही तरीक़ा वो न्यूज वर्ल्ड इंडिया मे भी अपना रहे हैं । वैसे गॉसिप ये भी है कि चैनल प्रबंधन ने अनिल राय की जगह किसी योग्य संपादक की तलाश तेज कर दी है ।
माननीय महोदय, मैं सोशल मीडिया पर कई दिन से दैनिक भारत साइट पर कुछ न्यूज़ देख रहा हूँ। न्यूज़ और बयानों के कुछ स्क्रीन शॉट भी अटेच कर रहा हूँ, ऐसी ही कई न्यूज़ ये प्रसारित करते है। ये न्यूज़ पूरी तरह से गलत है। बॉलीवुड हस्तियों द्वारा ऐसा किसी भी प्रकार का कोई बयान नहीं देता लेकिन ये लोग ऐसी न्यूज़ बनाकर पैसा कमा रहे है और समाज में एक गकत सन्देश फैला रहे है जो भविष्य के लिए बहुत ही खतरनाक है।
आपसे विनती है कृपया इसे जल्द ही रोकने का प्रयास करे।