Home Blog Page 14

इंडिया न्यूज़ से अलग हुए आशीष सिंह, न्यूज़ इंडिया में मिली बड़ी ज़िम्मेदारी

ashish singh in news india

फ़िल्म सिटी से जल्द लॉन्च होने वाले नेशनल न्यूज़ चैनल न्यूज़ इंडिया में एक और बड़ा नाम जुड़ गया है आईटीवी नेटवर्क के अंग्रेजी चैनल न्यूज़ एक्स और हिन्दी चैनल इंडिया न्यूज़ में शानदार पारी के बाद आशीष सिंह ने अब अपने करियर की अहम जिम्मेदारी कबूल कर ली है। ख़बरों की माने तो आशीष सिंह ने न्यूज़ इंडिया में एग्जीक्यूटिव एडिटर के पद पर ज्वाइन कर लिया है। युवा मीडियाकर्मी आशीष सिंह काम के प्रति अपने जुनून के लिए जाने जाते हैं। आईटीवी नेटवर्क में रहते हुए आशीष ने डिफेंस, पीएमओ और विदेश मंत्रालय की कई एक्सक्लूसिव ख़बरें की। उनकी ख़बरों ने खूब धमाल मचाया और उनके कंटेंट की काफी चर्चा हुई।

बताया जा रहा है कि न्यूज़ इंडिया में वो बतौर सीनियर एंकर प्राइम टाइम का एक शानदार शो भी करने वाले हैं। इसके अलावा वो स्पेशल स्टोरीज वाली अपनी धार को बरकरार रखने में जुटे हुए हैं। कई एक्सक्लूसिव ख़बरों के साथ आशीष सिंह ने न्यूज़ इंडिया की लॉन्चिंग के दौरान बड़ा धमाका करने की तैयारी कर रखी है।

यह भी पढ़ेन्यूज़ रूम के ऑल राउंडर कुंदन जमैयार ने न्यूज़ नेशन को किया बाय-बाय, पहुंचे न्यूज़ इंडिया

आशीष सिंह का मानना है कि पत्रकारिता को लेकर आपका पैशन ही मायने रखता है। वो मीडिया के ताम-झाम में फंसने की बजाय कम रिसोर्स में बेहतर आउटपुट देने में यकीन रखते हैं। एक वक्त मोजो जर्नलिस्ट के तौर पर उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई। बिना किसी कैमरा यूनिट के वो देश विदेश में रिपोर्टिंग करने गए और मोजो किट के बूते शानदार कवरेज किया।

आशीष सिंह को उनकी काबिलियत की वजह से आईटीवी नेटवर्क ने द संडे गार्जियन की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी दे रखी थी। आशीष द संडे गार्जियन के एक्सक्लूसिव कंटेंट पर काम किया करते। आशीष चाहे प्रिंट के लिए काम कर रहे हों, चैनल के लिए काम कर रहे हों या फिर डिजिटल मीडियम के लिए काम कर रहे हों, वो हमेशा एक्सक्लूसिव कंटेंट पर फोकस रखते हैं। यही वजह है कि युवा पत्रकार के तौर पर उन्होंने सबसे अहम सियासी गलियारों और डिफेंस कॉरीडोर में अपनी अलग पैठ बना ली है।

यह भी पढ़ेइंडिया न्यूज की नींद उड़ाने आ गया न्यूज इंडिया !

आशीष सिंह ने 13 साल के अपने पत्रकारिता करियर में कई नामी गिरामी ब्रांड के साथ काम किया है। उन्होंने टाइम्स नाउ, ज़ी न्यूज़, हिन्दुस्तान टाइम्स और फ्रांस 24 के साथ काम करते हुए अपनी पहचान बनाई। अंग्रेजी और हिन्दी दोनों माध्यमों में वो समान पकड़ रखते हैं। 2017 में आशीष को बेस्ट पॉलिटिकल रिपोर्टर के रामनाथ गोयनका अवॉर्ड से नवाजा गया। 2019 में फ्रेंच सरकार ने उन्हें यंग इंडियन लीडर ऑफ द ईयर (मीडिया) का सम्मान दिया। इसके अलावा पत्रकारिता जगत के कई अवॉर्ड आशीष के नाम हैं। इन अवॉर्ड्स के साथ उन्होंने अपनी जिम्मेदारी खुद ही बढ़ा ली है और अपने लिए नई चुनौतियां कर ली है। इस कड़ी में उन्होंने न्यूज़ इंडिया को एक ब्रांड के तौर पर मुकम्मल पहचान दिलाने का संकल्प लिया है। सूत्रों की माने तो न्यूज़ इंडिया की कोर टीम के साथ मिलकर आशीष प्लानिंग और एग्जीक्यूशन की रणनीति बना रहे हैं। चैनल के मैनेजिंग एडिटर पाशुपति शर्मा है और मैनेजमेंट बड़े पर कुछ और बड़ी प्लानिंग कर रहा है।

भारत और बांग्लादेश के सूचना और प्रसारण मंत्रियों की मुलाकात

Information and Broadcasting Ministers of India and Bangladesh meet
Information and Broadcasting Ministers of India and Bangladesh meet

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने भारत और बांग्‍लादेश के बीच आपसी हित के मामलों पर चर्चा करने तथा प्रसारण और मनोरंजन के क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों को आगे बढ़ाने, जन-जन के बीच संपर्क को मजबूत करने और सॉफ्ट पावर इंटरफेस की क्षमता का पता लगाने के लिए बांग्लादेश के सूचना और प्रसारण मंत्री डॉ. हसन महमूद के नेतृत्व में बांग्लादेश के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक की। डॉ. हसन महमूद ने पारस्परिक हित और सहयोग के मामलों पर चर्चा करने के लिए के लिए उनकी और उनकी टीम की मेजबानी करने को लेकर अनुराग सिंह ठाकुर को धन्यवाद दिया। उन्होंने भारत सरकार द्वारा उठाए गए सक्रिय कदमों की सराहना की और मार्च, 2021 में भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की बांग्लादेश यात्रा के बारे में विशेष रूप से चर्चा की।

अनुराग ठाकुर ने शेख मुजीबुर रहमान के जीवन और समय पर फिल्म ‘‘बंगबंधु’’ के निर्माण पर संतोष व्यक्त किया और बताया, ‘इसके निर्माण का बड़ा हिस्सा पूरा हो चुका है और मुझे उम्मीद है कि मार्च, 2022 तक पूरी फिल्म बनकर तैयार हो जाएगी, यदि कोविड से जुड़ी स्थितियां सामान्य रही, तो फिल्म मार्च, 2022 में अंतर्राष्‍ट्रीय स्तर पर रिलीज हो सकती है।‘

‘‘लिबरेशन ऑफ बांग्‍लादेश इन 1971’’ पर आधारित वृत्तचित्र फिल्म के निर्माण को सकारात्‍मक रूप से आगे बढ़ाने पर भी सहमति हुई। दोनों देशों के बीच आपसी आदान-प्रदान के माध्यम से डिजिटल मनोरंजन और एक-दूसरे के देश की फिल्मों की स्क्रीनिंग के क्षेत्रों में संबंधों को मजबूत करने पर भी चर्चा हुई।

दोनों मंत्रियों ने 6 दिसंबर, 2021 को ‘‘मैत्री दिवस’’ मनाने पर भी चर्चा की, जिसके लिए एक परस्‍पर स्‍वीकार्य कार्य-योजना को विस्तृत और कार्यान्वित किया जाएगा। श्री ठाकुर ने जनवरी, 2021 में आयोजित 51वें आईएफएफआई में सक्रिय भागीदारी के लिए बांग्लादेश सरकार को धन्यवाद दिया और नवम्‍बर, 2021 में गोवा में आयोजित होने वाले 52वें आईएफएफआई में नए सिरे से भागीदारी के लिए आमंत्रित किया। दोनों मंत्रियों ने दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक तथा जन-जन के बीच संबंधों को और अधिक मजबूत करने के लिए सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया। (पीआईबी)

रिपोर्ताज संग्रह कोरोनानामा का विमोचन

Reportage collection Coronanama released
Reportage collection Coronanama released

नई दिल्ली: कोरोनाकाल में बुजुर्गों की समाज के प्रति अप्रतिम भूमिकाओं और तमाम रोचक अनकही दास्तानों पर आधारित रिपोर्ताज-संग्रह कोरोनानामा का मंगलवार को मालवीय स्मृति भवन में विमोचन सम्पन्न हुआ। देश के विभिन्न हिस्सों से प्राप्त कुल आठ रिपोर्ताजों के संग्रह कोरोनानामा का विमोचन मालवीय भवन के सभागार में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद समीर उरांव, एफआईडीसी के निदेशक रमन अग्रवाल, दादी दादा फॉउंडेशन के निदेशक मुनिशंकर पाण्डेय, जयराम विप्लव और संपादक अमित राजपूत ने किया।

प्रभात प्रकाशन से प्रकाशित इस संग्रह का संकलन और संपादन अमित राजपूत ने किया है। इस संग्रह में डॉ. उपेंद्र पाण्डेय, डॉ. अरुण प्रकाश, अमृता मौर्य, दीक्षा मिश्रा, विनय कुमार, अर्चना अरोड़ा, अमन तिवारी और अल्पना बिमल जैसे रिपोर्टरों के रिपोर्ताज संकलित हैं। संग्रह के संपादक अमित राजपूत ने बताया कि ये रिपोर्ताज कोरोनानामा कोविड-19 की वैश्विक महामारी के दौरान हमारे समाज में बुजुर्गों की और उनके लिए निभाई गयी भूमिकाओं का मजबूत दस्तावेज है। राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने इसके लिए दादीदादा फाउंडेशन और संपादक अमित राजपूत की प्रशंसा की और कहा कि यह रिपोर्ताज कोरोनानामा बुजुर्गों के प्रति हमें संवेदनशील बनाने वाली मार्गदर्शक पुस्तक सिद्ध होगी।

रमन अग्रवाल ने कहा कि यह रिपोर्ताज कोरोना महामारी की भीषणता की सनदें हैं। जयराम विप्लव ने अमित की पुस्तक कोरोनानामा को सजीव दस्तावेज कहा। इस दौरान कार्यक्रम में अनेक अधिकारी, बुद्धिजीवी और राजनैतिक हस्तियाँ मौजूद रहीं।

न्यूज़ रूम के ऑल राउंडर कुंदन जमैयार ने न्यूज़ नेशन को किया बाय-बाय, पहुंचे न्यूज़ इंडिया

Kundan Jamaiyar in News India
Kundan Jamaiyar in News India

नोएडा फिल्मसिटी से जल्द लॉंच होने वाले चैनल न्यूज इंडिया की यंग टीम के साथ एंकर कुंदन जमैयार भी जुड़ गए हैं। कुंदन जमैयार अब तक न्यूज़ नेशन की टीम का हिस्सा थे। न्यूज़ स्टेट में यूपी-उत्तराखंड की ख़बरों को धारदार अंदाज में पेश कर रहे कुंदन जमैयार अपनी नई पारी को लेकर काफी रोमांचित हैं।

साढ़े सात साल तक न्यूज स्टेट के प्राइम टाइम एंकर के तौर पर उन्होंने कई शानदार शो किए। कुंदन जमैयार केवल एंकरिंग पर फोकस नहीं रखते बल्कि फील्ड रिपोर्टिंग में भी उनकी गहरी दिलचस्पी रही है। वो जब न्यूज़ रूम में रहते हैं तब वो आउटपुट के काम में जुट जाते हैं। उन्होंने लोकसभा चुनाव 2014, 2019 के एलावा विधान सभा चुनाव 2017 में कई खास शो की एंकरिंग की। न्यूज़ इंडिया में कुंदन जमैयार बतौर एंकर और सीनियर प्रोड्यूसर अपनी सेवाएं देंगे।

बिहार की राजधानी पटना के रहने वाले कुंदन जमैयार को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में करीब 15 साल का अनुभव है। अर्थशास्त्र से ग्रेजुएट कुंदन को राजनीति की अच्छी समझ है, वो लोगों की ख़बरों की ज़रूरत को भी बखूबी समझते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरूआत टीवी 100 से की थी…इसके अलावा वो एस 1, आजाद न्यूज़ , एटूज़ेड न्यूज़ और साधना न्यूज़ से भी जुड़े रहे। वो कई चैनलों की लॉन्चिंग टीम का हिस्सा रहे हैं और इस बार न्यूज इंडिया की लॉन्चिंग में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।

लोकसभा और राज्यसभा टीवी की जगह पर संसद टीवी लांच

sansad tv launch
संसद टीवी के लॉन्चिंग पर प्रधानमंत्री मोदी का अभिभाषण

संसद टीवी को आज लॉन्च कर दिया गया. गौरतलब है कि लोकसभा और राज्यसभा टीवी का विलय करके संसद टीवी को लांच किया गया है.

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज संसद टीवी की शुरुआत की.

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज का दिन भारतीय संसदीय व्यवस्था में एक और महत्वपूर्ण अध्याय जोड़ रहा है.

इसके पहले सरकार ने मंगलवार को कहा कि उसने दो संसद चैनलों- लोकसभा टीवी और राज्यसभा टीवी का विलय कर दिया है, जिसे अब संसद टीवी कहा जाएगा.

सरकार ने यह भी कहा कि सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी रवि कपूर को एक साल की अवधि के लिए या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, तक पहला मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में नियुक्त किया गया है.

सोशल मीडिया पर मीडिया खबर

665,311FansLike
4,058FollowersFollow
3,000SubscribersSubscribe

नयी ख़बरें