Home Blog Page 13

न्यूज पोर्टल का संपादक गिरफ्तार

भुवनेश्वर| ओडिशा पुलिस ने एक स्थानीय समाचार पोर्टल के संपादक को कथित तौर पर ‘अपमानजनक और अश्लील कंटेंट’ प्रकाशित करके एथलीट दुती चंद को बदनाम करने के आरोप में हिरासत में लिया है। भुवनेश्वर के डीसीपी उमाशंकर दास ने कहा,” भुवनेश्वर की महिला पुलिस थाने ने शुक्रवार को संपादक सुधांशु राउत को दुती की शिकायत के बाद हिरासत में लिया।”

उन्होंने कहा, “दुती चंद की शिकायत के आधार पर राउत के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। हमने मामले के संबंध में पूछताछ के लिए उन्हें हिरासत में लिया है।”

उन्होंने कहा कि दुती ने राउत के खिलाफ धमकी, मानहानि, चरित्र हनन करने संबंधित अन्य गंभीर आरोप लगाए हैं। दास ने कहा कि उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

डीसीपी ने कहा कि महिला थाने के अधिकारियों ने समाचार पोर्टल कार्यालय की भी तलाशी ली है और समाचार प्रकाशित करने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे अन्य तत्वों के साथ कंप्यूटर जब्त किए हैं, इस मामले में पुलिस जांच अभी भी जारी है।

स्प्रिंटर दुती ने दो पत्रकार राउत और उनकी रिपोर्टर स्मृति रंजन बेहरा और एक सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप प्रधान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्होंने टोक्यो ओलंपिक से पहले उनके खिलाफ आपत्तिजनक कंटेंट प्रकाशित किए थे, जिसका उनके प्रदर्शन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा। उन्होंने इस संबंध में भुवनेश्वर की सिविल कोर्ट में 5 करोड़ रुपये का मानहानि का मामला भी दायर किया था।

दुती ने इस मामले पर तत्काल कार्रवाई करने के लिए पुलिस का धन्यवाद किया और उम्मीद जताई कि जिन दो लोगों के खिलाफ उन्होंने आरोप लगाए थे, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

“मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया और चरित्र हनन का सामना करना पड़ा था। इससे टोक्यो ओलंपिक के दौरान मेरे प्रदर्शन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा। उन्होंने मेरे चरित्र और जेंडर को मुद्दा बनाया जो बहुत अरुचिकर था। व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और मुझे विश्वास है कि मुझे न्याय मिलेगा।” (एजेंसी)

न्यूज़ इंडिया में उत्तर प्रदेश के रेसिडेंट एडिटर बने चंद्रसेन वर्मा

chandrasen verma news india

नोएडा फिल्म सिटी से जल्द लॉन्च होने वाले चैनल न्यूज़ इंडिया से हर दिन कोई ना कोई नया और बड़ा नाम जुड़ता जा रहा है। प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में करीब तीन दशक से सक्रिय डॉक्टर चंद्रसेन वर्मा ने न्यूज़ इंडिया के साथ अपनी नई पारी की शुरुआत की है।

चंद्रसेन वर्मा को न्यूज़ इंडिया में उत्तर प्रदेश का रेजिडेंट एडिटर बनाया गया है। माना जा रहा है कि चंद्रसेन वर्मा के अनुभव और रिपोर्टर नेटवर्क का न्यूज़ इंडिया को काफी फायदा मिलेगा ।

चंद्रसेन वर्मा एक तेज तर्रार और काफी सुलझे हुए पत्रकार माने जाते हैं । चंद्रसेन वर्मा करीब 15 साल तक सहारा समय से जुड़े रहे। चंद्रसेन वर्मा 2003 में सहारा ग्रुप से जुड़ गए थे। यहां उन्होंने डिजिटल सेक्शन में एडिटर इन चीफ की जिम्मेदारी भी संभाली।

चंद्रसेन वर्मा को प्रिंट मीडिया का भी लंबा तजुर्बा है । हाईस्कूल में पढ़ाई के दौरान ही चंद्रसेन का पत्रकारिता से जुड़ाव हुआ। 1991 में उन्होंने दैनिक हिंदुस्तान में पहली नौकरी की। चंद्रसेन वर्मा ने लखनऊ में रिपोर्टिंग भी की । 2001 से 2003 तक आप ने जनसत्ता में बतौर सब एडिटर काम किया।

चंद्रसेन वर्मा जनता के मुद्दे उठाने के पक्षधर रहे हैं। वो एक तरफ सरकार के विकास के एजेंडे के साथ हैं तो दूसरी तरफ सवालों की धार भी बनाए रखने वाले पत्रकार हैं। माना जा रहा है कि चंद्रसेन वर्मा की अगुआई में उत्तर प्रदेश की टीम सटीक सवाल उठाएगी, बेबाक होकर रिपोर्ट दिखाएगी। नेशनल चैनल के तौर पर न्यूज इंडिया को इसका काफी फायदा होगा।

आजतक तेज का नाम बदलेगा – Aaj Tak Tej name will change

AAJTAK TEJ LOGO
AAJTAK TEJ

टीवी टुडे नेटवर्क (T.V. Today Network) के हिन्दी समाचार चैनल आजतक तेज (AAJTAK TEZ) का नाम बदलने वाला है। खबरों के मुताबिक इस संबंध में तमाम औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है और संभवतया सितंबर 2021 के महीने से चैनल अपने नए नाम और स्वरूप में नजर आएगा।

आजतक तेज का नया नाम गुड न्यूज टुडे होगा। आजतक तेज को वर्ष 2004 में लॉन्च किया गया था। उस वक्त चैनल का उद्देश्य फटाफट खबरें दर्शकों तक पहुंचाना था। यानि कम समय में ज्यादा खबरें। ढेरों दर्शकों ने इसे पसंद भी किया। लेकिन अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बदलाव को तेज के दर्शक कैसे लेते हैं।

अतुल बंसल बने न्यूज़ इंडिया चैनल के सीएफओ

Atul Bansal
Atul Bansal appointed CFO of News India Channel

हिंदी चैनल न्यूज़ इंडिया के सीएफओ बने अतुल बंसल – Atul Bansal appointed CFO of News India Channel

फिल्म सिटी से जल्द लॉन्च होने वाले हिंदी चैनल न्यूज़ इंडिया से कारोबार जगत का एक बहुत बड़ा नाम जुड़ गया है। देश-विदेश की कई नामी-गिरामी कंपनियों की कमान संभालने वाले अतुल बंसल को न्यूज़ इंडिया के CFO की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अतुल बंसल के आने से न्यूज़ इंडिया को एक मजबूती मिली। कॉरपोरेट हाउस की प्लानिंग और विजन में अतुल बंसल की बेहतरीन पकड़ है । CFO अतुल बंसल का कहना है न्यूज़ इंडिया चैनल में बेहतरीन कॉरपोरेट माहौल मिलेगा और कॉरपोरेट हाउस के सारे कायदे यहां लागू किए जाएंगे। साथ ही एम्प्लॉय को बेहतरीन माहौल दिया जाएगा।

यह भी पढ़े ♦ न्यूज़ इंडिया में एडिटोरियल डायरेक्टर बने मनीष अवस्थी

अतुल बंसल मीडिया के लिए नया नाम हो सकता है,लेकिन कारोबार जगत में वो अच्छी-खासी पैठ रखते हैं। अतुल बंसल इस वक्त एक साथ दर्जन भर से ज्यादा नेशनल और इंटरनेशनल कंपनियों के CFO की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। अतुल बंसल ने सीए, सीएस की डिग्री ली है। उन्होंने एलएलबी और एलएलएम भी किया है।

यह भी पढ़े ♦ न्यूज़ इंडिया के मैनेजिंग एडिटर बने पशुपति शर्मा

सीएफओ अतुल बंसल के मुताबिक न्यूज़ इंडिया के फाइनेंसर और प्रोमोटर्स काफी मजबूत आर्थिक बैकग्राउंड से हैं और मशहूर कारोबारी है। इस चैनल की लॉन्चिंग के बाद ग्रुप की ओर से कई मेगा प्लान तैयार हैं। प्रोमोटर्स द्वारा कुछ महीने बाद कुछ और चैनलों की लॉन्चिंग का रोड-मैप अभी से तैयार कर लिया गया है।

डीडी न्यूज के यूट्यूब पर 40 लाख सब्सक्राइबर्स

dd news subscribers on youtube
dd news subscribers on youtube

प्रसारण के बदलते परिदृश्य, तकनीक और दर्शकों की मांग को ध्‍यान में रखते हुए प्रसार भारती के दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो पर डिजिटल प्लेटफॉर्म पिछले कुछ वर्षों में विकसित हुए हैं जिससे सब्सक्राइबर्स, फॉलोअर्स, लाइक्स और व्यूज़ के लिहाज से वे कई गुना बढ़ रहे हैं।

एक और उपलब्धि हासिल करते हुए डीडी न्यूज ने अपने यूट्यूब चैनल पर 40 लाख सब्सक्राइबर्स की संख्या को पार कर लिया है। पिछले महीने जुलाई में डीडी नेशनल ने 40 मिलियन सब्सक्राइबर्स की उपलब्धि हासिल की थी।

2017 और 2021 के बीच (आज तक), समाचार और सामान्य इंफोटेनमेंट दोनों में दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो ने यूट्यूब पर 1.50 करोड़ से ज्यादा डिजिटल सब्सक्राइबर जोड़े हैं, जिससे उनका मौजूदा डिजिटल सब्सक्राइबर आधार 1.73 करोड़ तक पहुंच गया है।

जहां डीडी न्यूज और डीडी नेशनल के यूट्यूब चैनल कई मिलियन सब्सक्राइबर्स के साथ सबसे आगे हैं, वहीं प्रसार भारती स्पोर्ट्स और डीडी किसान यूट्यूब चैनल जल्द ही मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स वाली पंक्ति में शामिल हो जाएंगे। ऑल इंडिया रेडियो का राष्ट्रीय समाचार यूट्यूब चैनल, न्यूज ऑन एयर ऑफिशियल, एआईआर नेटवर्क के यूट्यूब चैनलों में सबसे ऊपर है।

क्षेत्रीय चैनलों में डीडी चंदना (कन्नड़), डीडी सह्याद्री (मराठी), डीडी सप्तगिरी (तेलुगु), डीडी बांग्ला, डीडी गिरनार (गुजराती), एआईआर इंफाल और ऑल इंडिया रेडियो की पूर्वोत्तर सेवा ने लाखों सब्सक्राइबर्स के साथ यूट्यूब पर महत्वपूर्ण उपस्थिति दर्ज की है।

अगर हम इन शीर्ष 10 चैनलों की वर्ष-वार सब्सक्राइबर बढ़ोतरी पर नज़र डालें, तो हम पाएंगे कि ये विकास वक्र 2017 में बढ़ना शुरू हुआ और तब से ऊपर की ओर जाता रहा। दो शीर्ष चैनलों डीडी नेशनल और डीडी न्यूज का लाइफटाइम ग्रोथ ग्राफ भी उसी इसकी पुष्टि करता है। (स्रोत – पीआईबी)

सोशल मीडिया पर मीडिया खबर

665,311FansLike
4,058FollowersFollow
3,000SubscribersSubscribe

नयी ख़बरें