Home Blog Page 1021

रंगकर्मी विनीत पर फॉरवर्ड प्रेस के पत्रकार को धमकाने का आरोप

फॉरवर्ड प्रेस ,नई दिल्ली ,15जनवरी .नेशनल स्कूल ऑॅफ ड्रामा, नई दिल्ली में 14 जनवरी को अवसर था रंगकर्म की एक त्रैमासिक पत्रिका के विमोचन का। समारोह में मौजूद थे अरविंद गौड़, पत्रिका के संपादक राजेश चंद, मोहल्ला लाइव के संस्थापक अविनाश दास, रंगकर्मी विनीत और वंदना।

शाम के करीब छह बजे विमोचन समारोह विचार समारोह में बदल गया और फिर विचार समारोह आपसी झगड़े में तब्दील हो गया। वंदना ने अरविंद गौड़ के विरूद्ध जैसे ही बोलने की कोशिश की रंगकर्मी विनीत ने वंदना को पहले तो धक्का देने की कोशिश की और फिर बात को दबाने की कोशिश करने लगे।

विनीत यहां पर भी नहीं रूके और फॉरवर्ड प्रेस के प्रतिनिधि जितेन्द्र कुमार ज्योति को धमकाते हुए कहा कि आपको कौन यहां आने बोला, अपने कैमरे को बंद कर। आपसे बाहर में हम बात करेंगे ,देख लेंगे ।

आखिर क्या था वह मुददा जो वंदना सबके सामने कहना चाह रही थी और विनीत इसे रोकने की कोशिश कर रहे थे ? इस मामले पर हमने अरविंद गौड़ से दूरभाष से संपर्क करके सच्चाई जानने की कोशिश की तो उन्होंने कहा कि यह कोई मामला नहीं है और इसे तूल देने की कोशिश न करे।

राणाजी माफ करियो,बाजा बजाकर राजा बन गए

rana yasvanat

मीडिया की दुनिया तेजी से बदल रही है. नैतिकता तो दूर, बात की भी कोई वैल्यू नहीं रही. अब देखिए कैसे महुआ ग्रुप के ग्रुप एडिटर राणा यशवंत इंडिया न्यूज़ के ग्रुप मैनेजिंग एडिटर बन गए.

कुछ महीनों पहले ही जब महुआ न्यूज़ के पत्रकार आंदोलनरत थे तब बड़ी – बड़ी बातें की थी. पत्रकारों के हितचिन्तक बने फिर रहे थे और सरोकारी होने का दावा करते हुए पत्रकारों का साथ न छोड़ने के लिए कृतसंकल्प नज़र आये.

लेकिन मौका मिलते ही एक ऐसी जगह रफ्फूचक्कर हुए, जिसका कभी बाजा बजाया था और अब वहीं के राजा बन बैठे.

प्रभात खबर ने महात्मा गांधी को राष्ट्रपति बनाया !

संवाददाता की कम जानकारी, संपादक का अनदेखापन, पेज इंचार्ज की गैर जिम्मेवारी या फिर यह सभी कुछ?

12 जनवरी के प्रभात खबर, पटना में शहर में महात्मा गांधी की प्रमिता अनावरण को लेकर एक खबर छपी। इसकी पहली पंक्ति देखिए- ‘‘26 जनवरी को गांधी मैदान में चर्चित राष्ट्रपति महात्मा गांधी की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया जाना है ……’’ इन पंक्तियों में इस तरह से गलत टाइपिंग या छपाई की गुंजाइश भी नजर नहीं आती, जो कि राष्ट्रपिता से चर्चित राष्ट्रपति हो जाए। इस रिपोर्ट में यों तो गलतियां और भी हैं, पर अभी बात सिर्फ तथ्यपरक गलतियों की। यह अखबार के खास पेज- प्रभात खबर लाइफ@पटना की उस दिन की प्रमुख खबर थी। अन्य अखबारों में खबरों में भी कई बार गलतियां देखने को मिलती हैं। इन दिनों अक्सर ही अखबार पढ़ते हुए ऐसा देखने को मिलता है। जबकि एक खबर, लिखे जाने से लेकर छप जाने तक कई नजरों से होकर गुजरता है।

गीताश्री बनी ‘बिंदिया’ की प्रधान संपादक, आउटलुक से नाता टूटा

geeta shree आउटलुक से इस्तीफा देकर ‘गीताश्री’ ने पर्ल ग्रुप के चैनल ‘बिंदिया’ का दामन थाम लिया है. बिंदिया में उनकी नियुक्ति प्रधान संपादक के पद पर हुई है.

आउटलुक हिंदी में वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रही थी. लंबे अरसे से वे आउटलुक से जुड़ी हुई थी. आउटलुक के अलावा उन्होंने वेबदुनिया डॉट कॉम के साथ भी पूर्व में काम किया.

बिंदिया महिलाओं पर केंद्रित पत्रिका है और पर्ल ग्रुप प्रकाशित करती है. अबतक शुभ किरण इसका काम संभाल रही थी. लेकिन गीताश्री के आने के बाद उन्हें कार्यकारी संपादक के पद से ही संतुष्ट होना पड़ेगा.

IBN-7 के पंकज भार्गव और श्रेया डोंडियाल कुंभ में गुम !

pankaj-bhargav-kumbh

ख़बरों के आवाजाही के बीच न्यूज़ चैनलों का स्क्रीन बदलता रहता है. पहले इसी स्क्रीन पर जहाँ दुष्कर्म से संबंधित खबरों की भरमार थी. वहीं अचानक से उन ख़बरों की जगह भारत – पाकिस्तान काल्पनिक युद्ध ने ले लिया. लेकिन इस बीच कल का पूरा दिन कुंभ मेले की ख़बरों के नाम रहा. न्यूज़ चैनलों ने अपने संवाददाताओं और एंकरों को दिल्ली से कुंभ मेले की कवरेज के लिए भेजा. वहीं से लाइव एंकरिंग हुई. संवाददाताओं ने पीटूसी दिया. कुंभ और भी भव्य हो उठा. हरेक चैनल का दावा कि महाकुंभ की सबसे बड़ी कवरेज , सिर्फ उसके चैनल पर. उधर टीवी फ्रेंडली कई साधू – संत ये कहते नज़र आये कि आप प्रयाग नहीं आ पाए तो क्या, स्क्रीन के माध्यम से ध्यान लगाइए, समान रूप से पुण्य मिलेगा.

डंके की चोट पर अपनी बात कहने का दावा करने वाला IBN-7 भी इस मामले में पीछे नहीं रहा. आपको याद दिला दें कि इसी चैनल ने पहले स्वर्ग की सीढ़ी खोज निकाली थी. अब जब मोक्ष प्राप्ति का रास्ता सामने दिखाई दे रहा था तो वे पीछे कैसे रह सकते थे. सो एक टीम जिसमें पंकज श्रीवास्तव, पंकज भार्गव, श्रेया डोंडियाल आदि को भेजा गया. ये टीम वहां कवरेज के लिए तो गयी लेकिन ऐसी भाव –विभोर हुई कि कुंभ में गुम होकर बौरा उठी.

सोशल मीडिया पर मीडिया खबर

665,311FansLike
4,058FollowersFollow
3,000SubscribersSubscribe

नयी ख़बरें