ख़बरों के आवाजाही के बीच न्यूज़ चैनलों का स्क्रीन बदलता रहता है. पहले इसी स्क्रीन पर जहाँ दुष्कर्म से संबंधित खबरों की भरमार थी. वहीं अचानक से उन ख़बरों की जगह भारत – पाकिस्तान काल्पनिक युद्ध ने ले लिया. लेकिन इस बीच कल का पूरा दिन कुंभ मेले की ख़बरों के नाम रहा. न्यूज़ चैनलों ने अपने संवाददाताओं और एंकरों को दिल्ली से कुंभ मेले की कवरेज के लिए भेजा. वहीं से लाइव एंकरिंग हुई. संवाददाताओं ने पीटूसी दिया. कुंभ और भी भव्य हो उठा. हरेक चैनल का दावा कि महाकुंभ की सबसे बड़ी कवरेज , सिर्फ उसके चैनल पर. उधर टीवी फ्रेंडली कई साधू – संत ये कहते नज़र आये कि आप प्रयाग नहीं आ पाए तो क्या, स्क्रीन के माध्यम से ध्यान लगाइए, समान रूप से पुण्य मिलेगा.
डंके की चोट पर अपनी बात कहने का दावा करने वाला IBN-7 भी इस मामले में पीछे नहीं रहा. आपको याद दिला दें कि इसी चैनल ने पहले स्वर्ग की सीढ़ी खोज निकाली थी. अब जब मोक्ष प्राप्ति का रास्ता सामने दिखाई दे रहा था तो वे पीछे कैसे रह सकते थे. सो एक टीम जिसमें पंकज श्रीवास्तव, पंकज भार्गव, श्रेया डोंडियाल आदि को भेजा गया. ये टीम वहां कवरेज के लिए तो गयी लेकिन ऐसी भाव –विभोर हुई कि कुंभ में गुम होकर बौरा उठी.