Home Blog Page 1014

पुण्य प्रसून के आते ही आजतक के टिकर पर आपातकाल !

badi-khabar-punya prasun bajpayee पुण्य प्रसून ने कल आज तक को क्या ज्वाइन किया कि खुशी के मारे या आपातकाल के भय से आज तक का टिकर डिपार्टमेंट ही पूरा – का – पूरा गड़बड़ा गया और अल – बल लिखने लग गया.

आज तक की नयी तकनीक वाली साज – सज्जा धरी – की – धरी रह गयी और अपने एंकर सुमित अवस्थी को अखिलेश प्रताप सिंह बना दिया तो संजय झा को मीनाखी लेख.

इस संदर्भ में विस्फोट के संपादक संजय तिवारी अपने एफबी वॉल पर लिखते हैं :

राहुल गांधी नंबर दो कांग्रेस में हुए लेकिन इस खबर से आज तक के आंगन में न जाने कौन सी खुशी आई कि सारा सिस्टम ही गड़बड़ा गया।

कभी यही आजतक पुण्य प्रसून के लिए निकम्मा चैनल था

पुण्य प्रसून बाजपेयी के आजतक ज्वाइन करने पर मीडिया विश्लेषक विनीत कुमार की एक टिप्पणी :

badi-khabar-punya prasun bajpayee

दिन-रात टीवी के आगे आंखें फोड़ने पर भी पता नहीं चल पाता कि किस चैनल में जर्नलिज्म हो रही है और किसमें चिरकुटई लेकिन इसका समाधान पुण्य प्रसून ने निकालकर हमारे सामने रख दिया.

पहले तो उनके आजतक में जाने की लख-लख बधाई के साथ समाधान के लिए शुक्रिया. फंडा सीधा है- पुण्य प्रसून जिस चैनल में जाएं तो समझिए कि वहां दुनियाभर की चिरकुटई छोड़कर जर्नलिज्म होने लगी है.

ये बात मैं कोई हवा में नहीं कह रहा. न्यूजलॉड्री में मधु त्रेहन को दिए इंटरव्यू में कहा कि आजतक को मैंने पैसे के कारण नहीं छोड़ा, वहां कुछ करने के लिए था ही नहीं. मैंने तो कहा भी हम रुक जाते हैं, काम तो हो..चाय पी-पीकर आखिर कैसे आदमी दिन काटे ऑफिस में. सांप-बिच्छू ही जब चलना है चैनल में तो फिर..

दगा दे गए दीपक चौरसिया को पुण्य प्रसून बाजपेयी

पुण्य प्रसून ने दीपक चौरसिया को झूठा साबित किया ?

badi-khabar-punya prasun bajpayee

ज़ी न्यूज़ पर आपातकाल की घोषणा कर चुके पुण्य प्रसून बाजपेयी अब आजतक पर हाथ रगड़ – रगड़ कर लफ्फाजी, माफ कीजियेगा, ख़बरें बाचेंगे. यह सब बेहद अप्रत्याशित तरीके से हुआ. अंतिम मौके पर हुआ. नहीं तो अबतक इंडिया न्यूज़ में उनके चरणकमल पड़ गए होते और वे वहाँ ख़बरें बांचकर, अपनी साख को पूरी तरह से ध्वस्त कर बैठते.

लेकिन इंडिया न्यूज़ में उनके जाने की खबर कोई गॉसिप नहीं थी. मीडिया खबर या किसी वेबसाईट की मनगढंत कहानी भी नहीं थी. इंडिया न्यूज़ के एडिटर-इन-चीफ दीपक चौरसिया ने न्यूज़लौंड्री में दिए इंटरव्यू में बाकायदा उनका नाम लिया था और कहा था कि राणा यशवंत और पुण्य प्रसून बाजपेयी जैसे दिग्गज इंडिया न्यूज़ ज्वाइन करने वाले हैं.

इतिहास बनने से पहले आज तक पहुंचे पुण्य प्रसून

badi-khabar-punya prasun bajpayee

आजतक पर पुण्य प्रसून बाजपेयी की वापसी. चेहरे पर खास किस्म की चमक मेकअप रुप की देन है, हीमानी हैंडसम या फिर गार्नियर फेसवॉश की, पता नहीं.

लेकिन न्यूजलॉड्री पर दिए इंटरव्यू में दीपक चौरसिया की घोषणा झूठ निकली. हाथ रगड़ने का सिलसिला अभी शुरु नहीं हुआ लेकिन कटाक्ष की कोशिश में कांग्रेस की टीटीएम( ताबड़तोड़ तेल मालिश) है.

देश में होनेवाले आगामी चुनाव को लेकर कांग्रेस से लेकर बीजेपी तक में आए दिन उठापटक हो रहे हैं तो दूसरी तरफ चैनलों में भारी उठापटक. पुण्य प्रसून का आजतक में आना उसी उठापटक का एक हिस्सा है.

पुण्य प्रसून बाजपेयी इंडिया न्यूज़ के गर्त में जाने से बचे

badi-khabar-punya prasun bajpayee बड़ी खबर : दीपक चौरसिया अपने इंटरव्यू में कह चुके थे, दुनिया मान चुकी थी कि पुण्य प्रसून इंडिया न्यूज़ का हिस्सा बनने जा रहे हैं.

खबर गलत भी नहीं थी. बातचीत चल ही रही थी और लगभग तय भी हो चुकी थी. बस नाम जुड़ने की औपचारिकता बाकी थी.

पुण्य प्रसून की साख के हिसाब से उनका इंडिया न्यूज़ जाना हर किसी को खटक रहा था.

लेकिन आज सब उलट – पुलट हो गया जब पुण्य प्रसून बाजपेयी अपने पुराने तेवर के साथ आजतक के स्क्रीन पर नज़र आये.

नयी खबर है कि पुण्य प्रसून बाजपेयी ने आजतक ज्वाइन कर लिया है.

यह सब बड़े ही गोपनीय तरीके से हुआ और आजतक के अंदर के लोगों को भी अंतिम क्षण में उनके ज्वाइनिंग के बारे में पता चला.

सोशल मीडिया पर मीडिया खबर

665,311FansLike
4,058FollowersFollow
3,000SubscribersSubscribe

नयी ख़बरें