Home Blog Page 1002

वेलकमः बिग बॉस से बड़ा पागलखाना

anchor-serialलाइफ ओके का नया शो “वेलकमः बाजी मेहमान नबाजी” की वैसे तो ब्रिटिश टीवी शो “कम डाइन विद मी” का भारतीय संस्करण है लेकिन इसका बड़ा हिस्सा बिग बॉस और फिल्म भेजा फ्राय से मेल खाता है. बस ये है कि यहां बिग बॉस की तरह बंद घर नहीं है. शो में मनोज तिवारी,निगार खान जैसे कुल पांच सिलेब्रेटी को शामिल करने के पीछे नीयत यही है कि तमाशा एलिमेंट पैदा हो जिसमे कि राम कपूर जैसे मिलनसार शख्स(टीवी स्क्रीन के आधार पर) चेक एंड बैलेंस का काम करेंगे.भूतपूर्व चैनल इमैजिन टीवी द्वारा रचाए गए स्वयंवर में उन्होंने ये काम बखूबी किया है. उधर बड़े अच्छे लगते हैं के राम कपूर ने दर्शकों के बीच इतनी लोकप्रियता और साख तो जरुर अर्जित कर ली है कि यहां उन्हें होस्ट की भूमिका में संतुलन बनाए रखने का काम सौंपा जा सके.

शो का कॉन्सेप्ट बस ये है कि इन पांच सिलेब्रेटी में एक होस्ट होंगे और बाकी चार लोग उनके यहां डिनर पर जाएंगे. इस दौरान वो होस्ट के घर में इतनी तबाही मचाएंगे कि कहीं से लगे नहीं कि वे नार्मल इंसान हैं. अब होस्ट की बहादुरी इस बात में है कि वो इनके पागलपन को किस हद तक बर्दाश्त करता है.

हाई कोर्ट द्वारा डॉ ज़ाकिर हुसैन ट्रस्ट को नोटिस जारी

सामाजिक कार्यकर्त्ता नूतन ठाकुर द्वारा इलाहाबाद हाई कोर्ट, लखनऊ बेंच में केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के डॉ ज़ाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट की कथित अनियमितताओं के सम्बन्ध में दायर रिट याचिका में आज जस्टिस उमा नाथ सिंह और जस्टिस डॉ सतीश चंद्रा की बेंच ने आरोपित ट्रस्ट को नोटिस जारी किया.

अगली सुनवाई 21 मार्च को नियत है. हाई कोर्ट ने जांच कर रही संस्था ईओडब्ल्यू द्वारा प्रस्तुत प्रगति रिपोर्ट पर कड़ी नाराजगी जाहिर की और इसके बाद ज़ाकिर हुसैन ट्रस्ट को भी नोटिस जारी करते हुए अपनी स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिये.

ठाकुर ने इस याचिका में निवेदन किया है कि इस ट्रस्ट द्वारा की गयी कथित गडबडियों, जालसाजी आदि के बारे में इतने साक्ष्य हैं कि इसमें तत्काल एफआईआर दर्ज कर अग्रिम विवेचना करनी चाहिए. याचिका में पहली सुनवाई 18 अक्टूबर 2012 को हुई थी. उनके अधिवक्ता अशोक पाण्डेय हैं.

BOOK ON JOURNALISTIC WRITINGS RELEASED

New Delhi. Becoming a prolific writer is the dream of a large number of journalism and mass communication students, who want to make a mark in the media industry. To help them achieve this, a Nuances of Journalistic Writingsbook titled Nuances of Journalistic Writings was launched here on Friday.

Written by Raza Elahi, a Delhi-based journalist, the book deals with the dynamics of different types of journalistic writings – like news, feature, opinion, leisure and travel writings – as well as carries some interesting write-ups. The book has also a chapter on Page 3 Journalism. According to Raza, who has earlier authored How to Become a Good Journalist three years back, Nuances of Journalistic Writings is a useful companion to anyone who is training to be or already in the business of effective communication in the English language. Its example-based approach will help not only students, but will also interest general readers.

अमिताभ बच्चन की आवाज़ में गीत धरा गगन चाहिए

बिग बी ने यूं तो अनेकों फिल्मों में गीतों को गाया है और उनके गाये सभी गीत हिट भी हुए हैं लेकिन पहली ही बार उन्होंने शास्त्रीय संगीत पर आधारित गीत ‘धरा गगन चाहिए’ गाया है .

बिग बी ने यह गीत संगीतकार आदेश श्रीवास्तव के संगीत निर्देशन में गाया हैं आदेश श्रीवास्तव के एलबम “ग्लोबल साउंड्स ऑफ़ पीस ” के लिए . पिछले दिनों मुंबई में ‘ग्लोबल साउंड ऑफ़ पीस’ की प्रेस वार्ता में शामिल होने आये बिग बी ने यह बताया कि ,” ग्लोबल साउंड ऑफ़ पीस’ एलबम का निर्माण आदेश ने बहुत ही नेक काम के लिए किया है इस एलबम से जो भी आय होगी वो हम मुंबई पुलिस के उन जवानों के परिवार वालों को देगें जो की 26/11 को हुए आतंकवादी हमले के दौरान शहीद हुए थे . ”

इस प्रेस वार्ता में आदेश श्रीवास्तव , कैलाश खेर और शान भी उपस्थित थे . 30 जनवरी को अँधेरी स्पोर्ट्स क्लब में एक लाइव शो भी किया जाएगा जिसमें वो सभी सारे गायक व गायिका परफोर्म करेगें जिन्होंने इस एलबम में गाया है उनमें अमिताभ बच्चन , कैलाश खेर , शान , सुनिधि चौहान, शंकर महादेवन, कविता कृष्णमूर्ति और आदेश श्रीवास्तव मुख्य हैं .

भारतीय पत्रकार विकास परिषद के अध्यक्ष बने विजय यादव

मुंबई, भारतीय पत्रकार विकास परिषद ने अध्यक्ष सहित अपने सभी नए पदाधिकारियों घोषणा कर दी है. नवगठित कमिटी में वरिष्ठ पत्रकार विजय यादव को अध्यक्ष , संदीप शुक्ला (न्यूज़ एक्सप्रेस ) व भगवती मिश्रा (दोपहर का सामना ) को उपाध्यक्ष , श्यामजी मिश्रा महासचिव, संगठन सचिव विजय वर्मा , मनीष झा ( नवभारत टाइम्स ), बृजभान जैसवार (टीवी ९) व अजय मिश्रा उप सचिव नियुक्त हुए है. फोटो जर्नलिस्ट दिनेश परेशा कोषाध्यक्ष पद पर कार्यरत होंगे. इसके आलावा विशाल वर्मा, दिलीप पटेल, फरजाना अंसारी , कुमार राजेश, प्रकाश अवस्थी, अनिल मिश्रा नए कार्यकारिणी सदस्य होंगे.

सोशल मीडिया पर मीडिया खबर

665,311FansLike
4,058FollowersFollow
3,000SubscribersSubscribe

नयी ख़बरें