आम आदमी पार्टी की बुनियाद खड़ी करने और सत्ता में लाने में योगेन्द्र यादव और प्रशांत भूषण का बड़ा योगदान है. लेकिन सत्ता में आते ही अपनी ख्याति के अनुरूप अरविंद केजरीवाल ने दोनों को दूध में पड़ी मक्खी की तरह निकाल फेंका.
इससे तिलमिलाए योगेन्द्र यादव और प्रशांत भूषण ने स्वराज इंडिया नाम से एक पार्टी का गठन किया ताकि केजरीवाल एंड टीम को टक्कर दी जा सके.
लेकिन उड़ती – उड़ती खबर आ रही है कि केजरीवाल को अच्छी तरह से एक्सपोज करने और मीडिया के मैदान में भी कड़ी टक्कर देने के लिए ‘स्वराज इंडिया’ एक अखबार और न्यूज़ चैनल ला सकता है. हालांकि अभी ये गॉसिप ही है, पार्टी की तरफ से आधिकारिक बयान आना बाक़ी है.
सोशल मीडिया पर पत्रकार संजय कुमार लिखते हैं –
मजेदार ख़बर!!!
—————-
शश्श्श्श्….सुना है योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण की नई पार्टी ‘स्वराज इंडिया’ एक राष्ट्रीय अखबार और न्यूज़ चैनल भी लाने जा रहा है, ताकि केजरीवाल को अच्छे से एक्सपोज़ किया जा सके