वक्त का पहिया तेजी से घूमता है और उसी हिसाब से इंसान की जिंदगी. आजतक के न्यूज़ एंकर निशांत चतुर्वेदी दस साल पहले आजतक में थे. आजतक छोड़ा तो ये पता नहीं था कि कभी लौटकर आजतक में आना भी होगा की नहीं. लेकिन आजतक में फिर उनकी वापसी हुई. देखिए दस साल पहले और दस साल बाद के निशांत चतुर्वेदी को…..

