भाजपा के वरिष्ठ नेता ‘मुरली मनोहर जोशी’ पार्टी से नाराज हैं. मीडिया में इस तरह की ख़बरें काफी पहले से आती रही है. उनकी नाराजगी की वजह वरिष्ठता के हिसाब से पार्टी द्वारा उनको तवज्जो न दिया जाना है. अब तो वे खुलकर मीडिया वालों को ये बात कहने लगे हैं. ताजा उदाहरण न्यूज़24 का है. दरअसल गोपीनाथ मुंडे के निधन के बाद जब प्रतिक्रिया लेने के लिए न्यूज़24 की तरफ से फोन किया गया तो उन्होंने यह कहकर प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया कि पार्टी में मेरी पूछ है ही नहीं तो मेरी प्रतिक्रिया लेकर क्या करेंगे? न्यूज़24 के मैनेजिंग एडिटर अजीत अंजुम ने ट्वीट करके यह बात सार्वजनिक की है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है –
अजीत अंजुम,प्रबंध संपादक,न्यूज़24
“मुंडे के निधन पर मुरली मनोहर जोशी ने ये कहकर फ़ोनों देने से मना कर दिया कि हमारी पार्टी में पूछ ही नहीं है तो क्या करोगे फ़ोनो लेकर.काटो फोन.”