खबर है कि वरिष्ठ टेलीवजन पत्रकार विजय त्रिवेदी ने न्यूज़ नेशन के साथ अपनी नयी पारी की शुरूआत की है. इसके पहले वे राजस्थान से चलने वाले चैनल ‘फर्स्ट इंडिया’ के साथ जुड़े थे. इसके अलावा वे राजस्थान पत्रिका और एनडीटीवी इंडिया में भी महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुके हैं. सूत्रों की माने तो उन्हें न्यूज़ नेशन में एडिटर-नेशनल अफेयर बनाया गया है.
नयी ख़बरें
टाइम्स नाऊ नवभारत पर चक्रव्यूह रचेंगे एंकर सुमित अवस्थी !
देश के अग्रणी न्यूज नेटवर्क्स में शामिल टाइम्स नेटवर्क ने अपने हिंदी चैनल टाइम्स नाउ नवभारत पर एक नए प्राइम-टाइम शो ‘ChakraView–with Sumit Awasthi’...









