खबर है कि वरिष्ठ टेलीवजन पत्रकार विजय त्रिवेदी ने न्यूज़ नेशन के साथ अपनी नयी पारी की शुरूआत की है. इसके पहले वे राजस्थान से चलने वाले चैनल ‘फर्स्ट इंडिया’ के साथ जुड़े थे. इसके अलावा वे राजस्थान पत्रिका और एनडीटीवी इंडिया में भी महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुके हैं. सूत्रों की माने तो उन्हें न्यूज़ नेशन में एडिटर-नेशनल अफेयर बनाया गया है.
नयी ख़बरें
सुमित अवस्थी ने NDTV से दिया इस्तीफा | Media Khabar
लगभग ढाई साल तक NDTV में कंसल्टिंग एडिटर की भूमिका निभाने के बाद वरिष्ठ टीवी पत्रकार सुमित अवस्थी ने चैनल से अलग होने का...







