धीरे-धीरे ही सही न्यूज एक्सप्रेस अब गति पकड़ रहा है. 21वें हफ्ते आयी टीआरपी में चैनल का ग्राफ ऊपर की तरफ बढ़ा है और उसने समय, P7 न्यूज और डीडी न्यूज को पीछे छोड़ दिया है.
विनोद कापड़ी की अगुवाई में न्यूज़ एक्सप्रेस को इसी साल 25 फरवरी को रीलॉन्च किया गया था. रीलॉन्च वाले दिन ही चैनल ने स्टिंग ‘ऑपरेशन प्राइम मिनिस्टर’ दिखाकर धमाका कर दिया था जिसमें चुनावी सर्वे करने वाली एजेंसियों की पोल खोली गयी थी.
बहरहाल अब दूसरे चैनलों की स्थिति पर नज़र डालते हैं. आजतक 19.1 प्रतिशत के साथ पहले, एबीपी न्यूज 14.7 प्रतिशत के साथ दूसरे और इंडिया टीवी 13.7 प्रतिशत के साथ तीसरे नंबर पर बना हुआ है. चौथे,पांचवे और छठे नंबर पर क्रमशः ज़ी न्यूज, इंडिया न्यूज और न्यूज नेशन है. बाकी चैनलों की स्थिति इस तरह से है. टीआरपी चार्ट :
![Market: HSM / 1 [CS 15+ YRS] 06:00-24:00 (Channel share amongst All Hindi News Channels (Relative Share))](https://mediakhabar.com/wp-content/uploads/2014/05/trp-news-express.jpg)
(Channel share amongst All Hindi News Channels (Relative Share))