देश के पहले हाई डेफिनिशन न्यूज़ चैनल पर आज रात साढे सात बजे से बेबाक कार्यक्रम की शुरूआत हो रही है.इस कार्यक्रम को देश के जाने माने पत्रकार और न्यूज़ एक्सप्रेस के एडिटर(महा.) एसएन विनोद होस्ट कर रहे हैं. कार्यक्रम के पहले एपिसोड में एसएन विनोद और बीजेपी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी की बेबाक नोकझोक देखने को मिलेगी.
एसएन विनोद से बातचीत में नितिन गडकरी ने बीजेपी और देश की राजनीति से जुड़े अहम सवालों पर बेबाकी से अपनी राय जाहिर की. न्यूज़ एक्सप्रेस से बातचीत में नितिन गडकरी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि कांग्रेस इस देश की सबसे बड़ी सांप्रदायिक पार्टी है, और आजादी के बाद से ही कांग्रेस इस देश के मुसलमानों को धोखा दे रही है.
यूपी में हुए दंगों को लेकर गडकरी ने मुलायम और अखिलेश की सरकार पर सांप्रदायिक राजनीति करने का आरोप लगाया.साथ ही यूपी के दंगों में बीजेपी का हाथ होने से साफ इंकार किया. इस समय देश की सबसे बड़ी जांच एंजेसी सीबीआई पर जिस तरीके से सरकार के लिए काम करने के आरोप लग रहे हैं वैसे में नितिन गडकरी ने सीबीआई को साफ चेतावनी दी कि सीबीआई के वे अधिकारी सावधान हो जाएं जो सरकार के निर्देश पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपना रहे हैं. वरना कांग्रेस की सरकार जाने पर उन्हे इसका गंभीर परिणाम भुगतना पड़ेगा.
इस बातचीत में नितिन गडकरी ने बड़ी बेबाकी से इस बात को कबूला कि अगले लोकसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत हासिल करना बीजेपी के लिए टेढी खीर साबित होने वाली है.मगर साथ ही गडकरी ने ये भी कहा कि इस देश में अगर कांग्रेस की सत्ता को उखाड़ फेकने की क्षमता किसी में है तो वो है भाजपा.
दूसरी पार्टियों से गठबंधन को लेकर नितिन गडकरी ने साफ किया कि सहयोगी पार्टियों की मर्जी और जनता के मूड को देखते हुए ही बीजेपी कोई कदम उठाएगी.
न्यूज़ एक्सप्रेस के इस कार्यक्रम बेबाक में नितिन गडकरी ने कहा कि वो प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहते हैं. ऐसे ही देश की राजनीति और बीजेपी की रणनीति से जुड़े और भी तमाम अहम बिंदुओं पर नितिन गडकरी ने न्यूज़ एक्सप्रेस पर अपनी बेबाक राय रखी. आज रात साढे सात बजे बेबाक का प्रसारण न्यूज़ एक्सप्रेस पर किया जाएगा.