मीनाक्षी शर्मा
पिछले दिनों एक खबर लगभग सभी समाचार पत्रों और टीवी चैनलों में खूब बढ़ा-चढ़ा कर दिखाई गयी। खबर 23साल की अभिनेत्री का वैश्यावृति करते हुए पकड़े जाने से संबंधित था. गौरतलब है कि इस अभिनेत्री ने कई टीवी धारावाहिकों के अलावा मकड़ी, इकबाल जैसी फिल्मों में भी काम किया था. अच्छे अभिनय के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला. अभिनेत्री के साथ एक बड़ा व्यापारी भी पकड़ा गया.( सो कॉल्ड हाई प्रोफाइल बिजनिस मैन ).
समाचार चैनलों और अखबारों में इस खबर को प्रमुखता दिखाया और छापा गया. लेकिन सेक्स रैकेट के इस खबर के केन्द्र में उस अभिनेत्री का नाम ही छाया रहा. उस हाई प्रोफाइल बिजनेसमैन का नाम सिरे से ही गायब रहा.
मेरा सवाल बस इतना है कि इस सेक्स रैकेट में एक लड़की का ही नाम क्यों लिया तमाम समाचार पत्रों और चैनलों ने। क्या एक भी खोजी पत्रकार ऐसा नही है जो उस बिजनेसमैन का चेहरा तो दूर नाम भी नही बता सका । या सिर्फ श्वेता के नाम पर ही बेच दी सारी न्यूज़।
मीडिया को कुछ तो शर्म आनी चाहिये क्योंकि जब भी कोई इस तरह के सेक्स रैकेट का पर्दाफाश होता है तो सब जानते हैं कि कोई एक ही इससे नही जुड़ा होता। फिर आये दिन ऐसे सेक्स रैकेट पकड़े जाते रहे हैं लेकिन कभी भी किसी लड़की या महिला का चेहरा या नाम मीडिया में नही आता हैं तो ऐसे में इस हीरोइन को ही बलि का बकरा क्यों बनाया गया है. वैसे सेक्स में तो एक महिला और पुरुष दोनों ही शामिल होते हैं तो एक के साथ इतना भेदभाव क्यों ? या इस न्यूज़ को बेचते – बेचते खुद भी बिक गये ?