एंकर की गलती के कारण दूरदर्शन एक बार फिर सुर्खियों में है। हाल ही में चैनल की एक एंकर को चीनी राष्ट्रपति का नाम गलत पढ़ने के कारण नौकरी से हटा दिया गया था।
ताजा मामले में दूरदर्शन के एक एंकर से कश्मीर के शहर अनंतनाग को इस्लामाबाद और हिमालय की पहाड़ी ‘शंकराचार्य हिल’ को ‘कोह-ए-सुलमान’ कहने कारण समाचार पढ़ने का काम छीन लिया गया। एंकर ने ये गलतियां जम्मू-कश्मीर में आई हाल की बाढ़ की खबरों को पढ़ते हुए की थी।
एंकर ने जम्मू-कश्मीर में आई बाढ़ की रिपोर्ट में वह भाषा इस्तेमाल की, जो अलगाववादी इस्तेमाल करते हैं। डीडी ने इस ऐंकर को ऐंकरिंग से हटाकर ऑफ कैमरा कामों में लगा दिया है।
सूत्रों के मुताबिक जम्मू-कश्मीर बाढ़ पर बनी विस्तृत रिपोर्ट में एंकर ने कहा कि नाराज लोग ‘इस्लामाबाद’ की तरफ कूच कर रहे हैं. इसके बाद जम्मू और दिल्ली में दूरदर्शन के केंद्रों में हड़कंप मच गया.इस रिपोर्ट का 2 दिनों तक प्रसारण होता रहा। बाद में सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आने के बाद दूरदर्शन ने इस एंकर-रिपोर्टर को हटाकर उसे ‘ऑफ कैमरा’ असाइनमेंट्स में लगा दिया।
लेकिन सवाल उठ रहे हैं कि आखिर संपादकीय टीम की नजर इस बात क्यों नहीं गई, क्योंकि प्रोग्राम को एडिट करने और तैयार करके ब्रॉडकास्ट करने की जिम्मेदारी उसी पर होती है।
(स्रोत-एजेंसी/नवभारत टाइम्स)