न्यूज़ एंकर जब डांस करने लग जाए और वो भी लाइव तो क्या होगा? होगा क्या जमाना हंसेंगा, खिल्ली उड़ाएगा और सोशल मीडिया पर बात फैल जाएगी. ऐसा ही कुछ पश्चिमी वर्जीनिया के ’59 न्यूज’ चैनल के एंकर डैन थॉर्न ने किया है. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें न्यूज एंकर डैन थॉर्न मशहूर अमेरिकी सिंगर और सॉन्ग राइटर टेलर एलिसन स्विफ्ट की ‘शेक इट ऑफ’ पर नाचते दिखाई दे रहे हैं.यूट्यूब पर इस वीडियो को अबतक 25 लाख लोग देख चुके हैं. आप भी देखें –
नयी ख़बरें
सुमित अवस्थी ने NDTV से दिया इस्तीफा | Media Khabar
लगभग ढाई साल तक NDTV में कंसल्टिंग एडिटर की भूमिका निभाने के बाद वरिष्ठ टीवी पत्रकार सुमित अवस्थी ने चैनल से अलग होने का...








