गलत उच्चारण की वजह से महिला न्यूज एंकर की नौकरी गयी

नई दिल्ली : भारत की यात्रा पर आए चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के नाम का गलत उच्चारण करने वाली एक महिला न्यूज़ एंकर को दूरदर्शन ने पद से हटाने का फैसला किया है।

अधिकारियों ने बताया कि शाम के समाचारों के दौरान समाचार वाचिका ने चीनी राष्ट्रपति के नाम शी को ठीक से नहीं समझा और इसका उच्चारण रोमन संख्या में 11 समझ कर ‘इलेवन’ के रूप में किया। अंग्रेजी में एक्सआई को मिलाकर चीनी राष्ट्रपति का नाम शी उच्चारित होता है । अधिकारियों ने बताया कि इस गलती का तुरंत पता चल गया था।

उन्होंने बताया कि यह समाचार वाचिका दूरदर्शन की अस्थायी कर्मचारी थी । अस्थायी समाचार वाचक वे होते हैं जिनकी सेवाएं उस समय ली जाती हैं जब नियमित समाचार वाचक उपलब्ध नहीं होते हैं।

दूरदर्शन की डीजी (समाचार) अर्चना दत्ता ने बताया, ‘ विशेष मेहमान के नाम के उच्चारण में गंभीर गलती के कारण हमने अस्थायी पैनल में शामिल एक समाचार वाचक की सेवाओं को बंद करने का फैसला किया है । ’

अधिकारियों ने बताया कि अस्थायी पैनल में शामिल कर्मचारियों के कामकाज की लगातार समीक्षा की जाती है और यह महसूस किया गया कि सरकारी क्षेत्र के प्रसारक के लिए यह गलती शर्मिंदा करने वाली है ।

(भाषा)

1 COMMENT

  1. kaash uchcharan ki ghalatiyon ko private channels waley bhi gaur karein. Asia hoga toh sabsey pehley “Zalzala” ko “JALJALA” bolney waley Punya prasoon vajpayee…aur Deepak chaurasiya toh nikaley jaa hi saktey hain. Bhasha se itna khilwaad kyun? Poora Media kharab uccharan waley reporters se bhara hai

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.