एनडीटीवी पर मोदी का भाषण या पेड न्यूज़?

जगदीश्वर चतुर्वेदी

एनडीटीवी समाचार चैनल पर मोदी का भाषण पहले लाइव प्रसारित हुआ फिर बाद में समाचार में तक़रीबन समूचा भाषण सुनाया जा रहा है पासवान भी सुनाए जा रहे हैं। समाचार में भाषणों का आना पेडन्यूज है।

 

 

Narendra Tomar
कुछ समय से एनडीटीवी दोनों नावों पर पैर रख कर चलने की कवायद कर रहा है…आखिर गुजरात औरभाजपा शासित अन्‍य राज्‍यों के लंबेचौडे विज्ञापन तो उसे भाी चाहिए।

जगदीश्वर चतुर्वेदी
टीवी चैनलों पर गुजरात के जितने विज्ञापन इन दिनों आ रहे हैं उसका पाँच फ़ीसदी हिस्सा विज्ञापन एक साल पहले नहीं आते थे । क्या एक साल पहले ज़रुरत नहीं थी गुजरात के विकास के प्रचार की ? असल में यह पेडन्यूज पेमेंट का एक अंश है जो चैनलों की सेवा में आ रहा है ।

जगदीश्वर चतुर्वेदी
कुछ अर्सा पहले तक देश में जब टेलीविजन का एक ही चैनल था हमने यह देखा था कि निजी संचार कंपनियाँ और भाजपा हल्ला कर रही थी कि दूरदर्शन का राजनीतिक प्रचार के लिए दुरुपयोग हो रहा है। टीवी सरकारी भोंपू हो गया है।
उनकी माँग थी सिस्टम खोल दो ।निजी क्षेत्र को मौक़ा दो ।टीवी को सरकारी भोंपू होने से बचाओ।
आज वे ही लोग टीवी को राजनीतिक भोंपू की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं।
शायद ही कोई समाचार टीवी चैनल हो जो किसी न किसी दल का राजनीतिक भोंपू न हो।
कमाल की वस्तुगतता है बाज़ार की शक्तियों की!!

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.