नकवी,नरेंद्र मोदी और रजत शर्मा की अदालत मीडिया खबर पर सुपरहिट

naqvi-postरजत शर्मा के शो ‘आप की अदालत’ में नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू लिया गया और फिर उसे प्रसारित किया गया. इंटरव्यू बड़ी संख्या में देखा गया. काफी लोकप्रिय भी हुआ. लोकप्रियता का आलम ये था कि ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर #modikiadalat और #rajatsharma टॉप ट्रेंड में शामिल रहे . बहरहाल इंटरव्यू को लेकर विवाद भी हुआ. कहा गया कि इंटरव्यू के बहाने नरेंद्र मोदी की इमेज को चमकाने की कोशिश की गयी है. यह पूरा इंटरव्यू फिक्स था. इसलिए मोदी से कठिन सवाल नहीं किया गया. अभी यह बहस चल ही रही थी कि तभी इंडिया टीवी के एडिटोरियल डायरेक्टर ‘कमर वहीद नकवी’ के इस्तीफे की खबर आयी और वजह इसी इंटरव्यू को बताया गया. फिर तो हंगामा मच गया. मीडिया खबर डॉट कॉम ने तत्परता से ‘कमर वहीद नकवी’ से बातचीत के बाद वेबसाईट पर खबर को लगाया तो यह खबर ‘सुपरहिट’ हो गयी. खबर का शीर्षक था – “नरेंद्र मोदी के इंडिया टीवी पर चले फिक्स इंटरव्यू के विरोध में कमर वहीद नकवी का इस्तीफा”. महज 24घंटे के भीतर इस पोस्ट को एक लाख हिट्स मिल गए. वैसे अबतक 183,734 हिट्स इस पोस्ट को मिल चुके हैं. इसके अलावा 2117 लोग इसे ट्विटर पर ट्विट और फेसबुक पर 70,000 हजार लोग लाइक व शेयर कर चुके हैं. यानी यह पोस्ट ‘सुपरहिट क्लब’ में शामिल हो चुका है जो दर्शाता है कि समाचार चैनलों और उसकी गतिविधियों को लेकर आम जनता/दर्शकों में कितनी उत्सुकता व जागरूकता है.
naqvi-namo-control-panel

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.