रॉबिन जेफ्री की किताब मोबाईल नेशन के बाद सबसे बेहतरीन कंटेंट
पत्रिका के अलग-अलग लेखों से गुजरते हुए हम बेहतर ढंग से समझ पाते हैं कि जो मोबाईल अपने शुरुआती दौर में बेहद जरूरी बात करने, ओहदे और स्टेटस सिंबल के रुप में समाज में इन्ट्री ली वो कैसे धीरे-धीरे उन तमाम ठिकानों में घुसता चला गया जिसके बारे में आप मोबाईल के बिना सोच भी नहीं सकते..ये हमारी समझ,शैली और रोजमर्रा की जिंदगी को बदलने के साथ-साथ पारंपरिक माध्यमों और पेशे को कैसे बदल रहा है, ये सब जानने के लिए इसे जरूर पढ़ा जानी चाहिए, आपकी सुविधा के लिए लेखों के शीर्षक और लेखक की सूची तस्वीर की शक्ल में चिपका दे रहा हूं ताकि आपको सुविधा हो.
स्रोत@फेसबुक