सामाजिक संगठन तहरीर के संस्थापक लखनऊ निवासी सामाजिक कार्यकर्ता और इंजीनियर संजय शर्मा द्वारा मुलायम सिंह यादव सालगिरह जश्न शाहखर्ची मामले में जांच हेतु राज्यपाल से शिकायत की गयी है और मामले की असलियत उजागर करने को मुख्यमंत्री कार्यालय और रामपुर के जिलाधिकारी कार्यालय में आरटीआई भी दायर की गयी है.
तहरीर भारत में लोक जीवन में पारदर्शिता संवर्धन जबाबदेही निर्धारण और आमजन के मानवाधिकारों के संरक्षण के हितार्थ जमीनी स्तर पर कार्यशील संस्था है .
संजय ने बताया कि अब इस मामले में राज्यपाल द्वारा कराई गयी जांच और इन आरटीआई के जबाब ही बताएँगे कि सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के 75वें जन्मदिन के मौके पर रामपुर में किये गए आयोजनों में खर्च किया गया बेहिसाब पैसा तालिबान और अन्य आतंकवादी संगठन से आया या उत्तर प्रदेश के राजकोष से संजय ने इस मामले में आयोजन की फंडिंग को लेकर आज़म खान के बयान को लोकतंत्रविरोधी बताते हुए सम्पूर्ण प्रकरण की जांच की मांग की है .