आज रांची, झारखंड से संचालित राज़नामा डॉट कॉम के संचालक-संपादक मुकेश भारतीय ने झारखंड प्रांत की मीडिया एवं मीडिया कर्मियों की हालत का जायजा लेने आये प्रेस कांउसिल ऑफ इंडिया के सदस्य अरुण कुमार से मुलाकात कर उन्हें एक शिकायत पत्र सौंपा और खुद पर हुये अत्याचार की जानकारी दी।
श्री भारतीय ने अपने शिकायत पत्र के साथ कुल एक वीडियो सीडी सहित कुल 52 पृष्ठों की सबूती दस्तावेज भी सौंपे, जिसमें भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के शासन काल में एक स्थानीय बिल्डर सह भाजपा नेता एवं एक अंग्रेजी दैनिक के कथित स्थानीय फ्रेंचाईजी द्वारा वेबसाइट पर प्रकाशित एक समाचार का हवाला देते हुये फर्जी मुकदमें में फंसा कर जेल भेज दिया गया था और आज भी उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है।
प्रेस कांउसिल ऑफ इंडिया के सदस्य अरुण कुमार ने श्री मुकेश भारतीय की शिकायत- पत्र पर गंभीरता से विचार करते हुये प्रेस कांसिल ऑफ इंडिया द्वारा हरसंभव कदम उठाने का भरोसा दिलाया है।
उधर आज ही राजनामा डॉट कॉम के संचालक संपादक मुकेश भारतीय ने झारखंड के महामहिम राज्यपाल से मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने एवं जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।