दरअसल केजरीवाल जब करिश्माई अंदाज़ में दिल्ली के मुख्यमंत्री बने तो तमाम बातों के अलावा उनकी खांसी और मफलर की भी खासी चर्चा हुई और इसे आम आदमी से जोड़ कर देखा गया. अब आम आदमी पार्टी दिल्ली चुनाव के मद्देनज़र इसी को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है.
देखें #MufflerMan हैश टैग के जरिए ट्विटर पर केजरीवाल कैसे बने सुपरमैन –