प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भले मीडिया और उसमें भी खासकर समाचार चैनलों से दूरी बनकर रखते हैं, सीधे संवाद नहीं करते. लेकिन उसके बावजूद वे न्यूज़ चैनलों के हॉट केक बने हुए हैं. वजह व्यूअरशिप है. उनके भाषणों को सुनने वाले दर्शकों की संख्या करोड़ों में है. हाल ही में इसका प्रमाण शिक्षक दिवस के दिन मिला जब उन्होंने पांच सितंबर को छात्रों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया.
टेलीविजन पर प्रसारित मोदी के इस संबोधन को रिकॉर्ड व्यूअरशिप मिली. न्यूज़ चैनलों के टीआरपी का आंकलन करने वाली संस्था ‘टैम’ के मुताबिक मोदी के इस भाषण को 2.14 करोड़ दर्शकों ने देखा. यह संख्या दोपहर तीन से पांच बजे के दौरान मिलने वाले दर्शकों से 463 फीसद ज्यादा थी. इस समयावधि के दौरान पिछले चार हफ्तों के औसत से यह 1.76 करोड़ ज्यादा है.
मोदी के भाषण को सबसे ज्यादा लोगों ने ‘आजतक’ पर देखा. दूसरे स्थान पर एबीपी न्यूज़ रहा. तीसरे स्थान पर ज़ी न्यूज़ रहा. दूरदर्शन पांचवे स्थान पर रहा. दूरदर्शन न्यूज को इस दौरान 19 लाख दर्शक मिले.
व्यूअरशिप के लिहाज से सोशल मीडिया पर भी मोदी का भाषण हिट रहा. सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने यू-ट्यूब पर भी इसका सीधा प्रसारण किया था और वहां इसे 2.76 लाख लोगों ने देखा.