टेलीविजन न्यूज चैनलों के प्राइम टाइम में छाए रहे नरेंद्र मोदी,सबसे ज्यादा मिली कवरेज

चेतन चौहान

कवरेज के मामले में टॉप पर मोदी
कवरेज के मामले में टॉप पर मोदी

वर्तमान आम चुनाव में टेलीविजन न्यूज चैनलों पर सबसे ज्यादा नरेंद्र मोदी छाए रहे। टेलीविजन की कुल प्राइम टाइम कवरेज में से एक तिहाई मोदी को समर्पित रहा। यह आंकड़ा उनके खास प्रतिद्वंद्वी गांधी परिवार, मुलायम सिंह यादव और ममता बनर्जी से कहीं ज्यादा है।

सेंटर फॉर मीडिया स्टडीज के अध्ययन के अनुसार, इस आम चुनाव में हर चैनल पर रात आठ बजे से 10 बजे तक मोदी का चेहरा देखने को मिला। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार 2,575 मिनट या कुल प्रसारण समय के 33.21 प्रतिशत पर अपना कब्जा जमाने में कामयाब रहे। संस्थान के मुताबिक यह आंकड़ा 1 मार्च से 30 अप्रैल का है।

मोदी के मुकाबले अरविंद केजरीवाल को केवल 799 मिनट मिले। इसमें से आधा समय उन्होंने मार्च में गुजरात यात्रा के समय पाया। इसके बाद केजरीवाल ने फिर से चर्चा तब बटोरी जब उन्होंने मोदी के विकास मॉडल को कॉर्पोरेट लूट का नाम दिया। लेकिन केजरीवाल का यह आवेग ज्यादा दिन तक बरकरार नहीं रहा व 16 अप्रैल से 30 अप्रैल तक उन्हें केवल 94 मिनट से ही संतोष करना पड़ा। उनकी टीवी उत्सुकता तब दिखी जब उन्होंने मीडिया को पक्षपाती और भाजपा की कठपुतली करार दिया।

मार्च से लगातार बढ़ी राहुल की मौजूदगी

केजरीवाल की तरह राहुल गांधी की टीवी पर मौजूदगी मार्च से लगातार बढ़ी। मार्च में 72 मिनट पाने वाले कांग्रेस उपाध्यक्ष को अप्रैल के अंत तक 108 मिनट मिले। लेकिन टीवी पर उनकी उपस्थिति को उस समय ग्रहण लगा जब उनकी बड़ी बहन प्रियंका गांधी ने अमेठी और रायबरेली में चुनाव अभियान शुरू किया। प्रियंका की मौजूदगी से टीवी की कवरेज पांच गुना बढ़ गई। भाई-बहन की इस जोड़ी ने अपनी मां और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के 156 मिनट को पछाड़ते हुए क्रमश: 336 और 171 मिनट हासिल किए। सोनिया ने अपना अभियान तब शुरू किया जब कांग्रेस ने अधिकतर सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी।

सीएमएस का आंकड़ा दर्शाता है कि मोदी ने अपने अभियानों को सबसे अच्छी तरह से टीवी पर उतारा है। जहां उन्होंने मार्च के पहले पखवाड़े में 365 मिनट कमाए, वहीं महीने के आखिरी पखवाड़े तक पहुंचते-पहुंचते उनके झाेले में 1,197 मिनट इकट्ठे हो गए। रिपोर्ट के मुताबिक, दो महीने के अभियान में उन्होंने सभी चैनलों पर 2,575 मिनट की जगह पाई।

(स्रोत- हिन्दुस्तान, सीएमएस मीडिया लैब)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.