इस्लामाबाद: अमेरिका के पांच दिवसीय दौरे पर गए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान के अखबार में भी छा गए हैं. पाकिस्तानी समाचार-पत्र ने उनकी भाषण कला की प्रशंसा करते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासभा के वार्षिक अधिवेशन में उनके भाषण ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के संबोधन को फीका कर दिया.
पाकिस्तानी दैनिक ‘डेली टाइम्स’ ने ‘मोदी एट यूएन’ शीर्षक से अपने संपादकीय में लिखा, “मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण से पश्चिम में अपना प्रभावी रवैया बरकरार रखा, जबकि नवाज में वह बात नहीं थी.”
मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत भारत की वैदिक संस्कृति से की. उनके भाषण में उनका विषय स्पष्ट नजर आ रहा था. उन्होंने इस अवसर का इस्तेमाल नवाज के एक दिन पहले दिए भाषण का जवाब देने में किया.
संपादकीय के अनुसार, “मोदी बिल्कुल सही थे कि महासभा गंभीर बहस करने का मंच नहीं है, यह राष्ट्राध्यक्षों के लिए अपने देश की छवि पेश करने का एक माध्यम है.”
‘डेली टाइम्स’ के मुताबिक, मोदी का भाषण आकर्षक व करिश्माई था, जबकि नवाज के भाषण में इसका अभाव था.
(स्रोत-एजेंसी)