सड़क के गड्ढों पर नरेंद्र मोदी ब्रांड की लोहे की चादर!
परमात्मा मिश्रा का स्टेटस!
(यह जनता की पत्रकारिता है, जब राष्ट्रीय चैनलों और अख़बारों के संपादक, रिपोर्टर गाँजा टान कर बम-बम कर रहे हैं।)
यह वही रास्ता है जिसपर कल 04 मार्च, 2017 को प्रधानमंत्री रोड शो करते हुए लंका से अस्सी, भदैनी और सोनारपुरा होते हुए गोदौलिया पहुँचे।
दो दिन पहले जब लोगो को पता चला की प्रधानमंत्री इसी सड़क मार्ग से रोड शो करेंगे तो इधर के निवासी ख़ुशी से उछल गए। उन्हें लगा की जो सड़क वर्षो से नहीं बन पा रहा है वह अब तो रातों रात बनकर तैयार हो जायेगा। जैसा कि अबतक होता आया है।
लेकिन उनके उम्मीदों पर पानी फ़िर गया। 04 मार्च को सुबह आँखे धसी की धसी रह गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोड शो भी इसी रास्ते किया और सड़क भी नहीं बनी।
प्रशासन ने जो उपाय निकाला वह चित्र में आप सब के सामने है। गड्ढों पर जगह जगह लोहे का चादर रख दिया गया।
दरअसल प्रशासन जानता था कि रोड-शो में पीएम की गाड़ी धीरे-धीरे ही चलेगी और हिचकोले न के बराबर होगा। देखें बनारस के प्रशासन का जुगाड़।
आख़िर कब तक इस तरह के जुगाड़ जनता के उम्मीदों पर पानी फेरेंगे??
(वरिष्ठ पत्रकार दिलीप मंडल के प्रोफाइल से साभार)