ऐतिहासिक आदेश, दो माह के भीतर दो मजीठिया वेतनमान
मजीठिया वेतन बोर्ड की सिफारिशों को लागू ने करने संबंधी अवमानना के तीन मामलों की सुनवाई करते हुए माननीय सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति रंजन गोगोई और न्यायमूर्ति रोहिंगटन एफ नरिमन की खंडपीठ ने सोमवार को ऐतिहासिक आदेश दिया।
जैसे ही तीनों मामले उनके समक्ष सुनवाई के लिए पेश किए गए। उन्होंने वरिष्ठ वकील श्री कोलिन गोंजाल्विस से पूछा। तीनों मामले एक ही जैसे थे और इससे पहले एक मामला इंडियन एक्सप्रेस का न्यायमूर्ति रंजन गोगोई के समक्ष आ चुका था।मामले की गंभीरता को देखते हुए कुछ देर तक दोनों न्यायमूर्तियों ने आपस में विचार किया और आदेश दिया कि दूसरी पार्टियां दो महीने के भीतर सुप्रीम कार्ट के फैसले का अनुपालन करें। अगली सुनवाई की तारीख 2जनवरी तय की गई है।
सबसे पहले भास्कर इसके बाद दैनिक जागरण और तीसरे नंबर पर इंडियन एक्सप्रेस, चंडीगढ़ का केस था। कोर्ट नंबर दस में सुनवाई के दौरान भास्कर के कर्मचारियों की ओर से उनके वकील एचके चतुर्वेदी और दैनिक जागरण के कर्मचारियों की ओर से परमानंद पांडेय पेश हुए।